Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई और झगड़ा हो रहे हैं. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक मनाया जा रहा है. बीबी19 के हाउस में कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हो गई है. जल्द ही गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट आपस में लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
मेरा दिमाग खराब मत कर…
मेकर्स की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट एक दूसरे लड़ती हुई दिख रही हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना गार्डन एरिया में पेड़ के पास थूक रही होती हैं. इस पर तान्या उन्हें ऐसा करने से रोकती है और कहती है, 'फरहाना यहां मत थूक.' इतने भी तान्या पर फरहाना भड़क जाती हैं और कहती है, 'तू मेरा दिमाग खराब मत कर.'
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस-सिंगर और डांसर Kessler Twins ने 89 साल में ली इच्छा मृत्यु, कारण जान हो जाएंगे हैरान
कोई गुलाम नहीं है तुम्हारा…
इसके बाद तान्या से दूर जाते हुए गुस्से में फरहाना कहती हैं, 'कोई चीज हो तो उसको जानबूझ के नोटिस करवाती है. ठीक कर तू खुद को.' इस पर तान्या भी फरहाना को जवाब में कहती हैं, 'नहीं करूंगी.' फिर फरहाना जवाब देती हैं, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.' इस पर तान्या जवाब देती है, 'मुझे भी, फरहाना, कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई भी तुमसे नहीं डरता है, गुलाम नहीं है कोई तुम्हारा यहां पर.'
तान्या का फरहाना पर पलटवार
तान्या के इस जवाब पर फरहाना ज्यादा भड़क गई और कहा, 'तुम गुलाम बनने में तुली हो, कोई गुलाम नहीं बना रहा यहां. तू सब कुछ करती है अपने हिसाब से करती है, कोई कुछ नहीं चाहता कि किसी के लिए.' इसके बाद तान्या ने पलटवार करते हुए कहा, 'नहीं फरहाना, मैं तुम्हारे जरिए ही अपने को अच्छा दिखाऊंगी, यहीं मेरा सपना है.'