Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक के खत्म होने के बाद फिर से घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं. फैमिली वीक के दौरान जहां घर के सभी सदस्य हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे थे. वहीं, वीकेंड के वार के बाद से बीबी हाउस में फिर से लड़ाई-झगड़े का दौर शुरू हो गया है. इस बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें टिकट टू फिनाले और नोमिनेशन टास्क की झलक देखने को मिली. जहां एक बार फिर तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस हुई.
नोमिनेशन टास्क की झलक
प्रोमो में बिग बॉस एक-एक करके सभी घरवालों को कंफेशन रूम में बुलाते हैं, जहां बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं कि वे घर के किन सदस्यों को नॉमिनेट करना चाहते हैं. तान्या मित्तल ने कंफेशन रूम में बिग बॉस से कहती है कि 'मुझे छोड़कर मैं बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट करना चाहूंगी.'
यह भी पढ़ें: ‘ये एक युग का अंत है…’, Dharmendra के निधन पर भावुक हुए करण जौहर, बोले- ये खालीपन
तान्या ने किया मालती को नॉमिनेट
इसके बाद घर के लिविंग एरिया में एक स्टैम्प रखा गया. यहां सभी घरवालों से कहा गया कि वो जिस सदस्य को नॉमिनेट करना चाहते हैं, उसके चेहरे पर नॉमिनेशन स्टैम्प लगाना होगा. इस दौरान तान्या मित्तल ने मालती चाहर को नॉमिनेट करते हुए उसके होठों पर स्टैम्प लगा दिया. इस पर मालती ने तान्या को बत्तमीज कहा.
भोली मत बन…
इसके बाद अमाल ने भी तान्या को कहा कि वो गलत कर रही हैं. जिस पर तान्या ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया. फिर अमाल कहते हैं कि 'बेवकूफ है… इतनी भोली मत बन कि तुझे पता नहीं है कि तू क्या कर रही हैं.'
टिकट टू फिनाले टास्क शुरू
शो में टिकट टू फिनाले टास्क शुरू हो गया है. टास्क शुरू होने से पहले, बिग बॉस ने घरवालों से वोट करने के लिए कहा कि शहबाज और मालती को शामिल किया जाए या नहीं. ज्यादातर कंटेस्टेंट ने अशनूर और फरहाना को छोड़कर उन दोनों के लिए वोट किया. मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में टिकट टू फिनाले टास्क की झलक दिखाई गई.