Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' लगातार अपने लड़ाई-झगड़े की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ समय पहले तान्य मित्तल, कुनिका सदानंद और निलम गिरी मिलकर अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग कर रही थीं. जिसके लिए उन्हें आज वीकेंड का वार में सलमान खान की डांट भी खानी पड़ेगी. इसी बीच शो में एविक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां एक शॉकिंग एविक्शन होगा. वहीं, एक बार फिर बिग बॉस एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के लिए सीक्रेट रूम खोलने वाले हैं. चलिए जानते हैं इस बार कौन-सा कंटेस्टेंट एविक्शन में बाहर होने वाला है?
बिग बॉस 19 में शॉकिंग एविक्शन
बता दें कि इस हफ्ते मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, और अभिषेक बजाज को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड है. जिसमें अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, मालती चाहर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा और प्रणित मोरे शामिल हैं. BBTak नाम के ‘बिग बॉस 19’ के एक फैन पेज के अनुसार, इस हफ्ते इन नॉमिनेटेड सदस्यों में से प्रणित मोरे एविक्ट होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या राय, एक्टिंग से हैं दूर फिर भी पति से गुना आगे, जानिए नेटवर्थ
फिर खुलेगा सीक्रेट रूम
BBTak की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एविक्शन की आड़ में प्रणित को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा. वहीं, खबरें हैं कि प्रणित मोरे को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर से एविक्ट किया जा रहा है. जहां उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जा रहा है. कुछ समय बाद वह वापस घर में एंटर हो जाएंगे. फैंस को प्रणित मोरे का गेम काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा घर में उनका कॉमेडी शो भी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है.
तान्या और कुनिका को सलमान खान की फटकार
वहीं, मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए ‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में वीकेंड का वार की झलक दिखाई दी, जहां वीकेंड का वार में सलमान खान तान्या मित्तल, निलम गिरी और कुनिका सदानंद की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने तान्या और कुनिका को अशनूर कौर की बॉडी शैमिंग करने के लिए खूब फटकार लगाई.