---विज्ञापन---

‘धरम जी से बेहतर कोई…’, Bigg Boss 19 के फिनाले में भावुक हुए सलमान खान, नहीं रोक पाए आंसू

Bigg Boss 19 Salman Khan Breaks Down: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में दिवंगत धर्मेंद्र को खास ट्रिब्यूट दिया गया. इस दौरान सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए सबसे सामने रो पड़े.

भावुक हुए सलमान खान

Bigg Boss 19 Salman Khan Breaks Down: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का बीती रात ग्रैंड फिनाले था, जिसमें इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस किया गया. 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले बहुत ही शानदार रहा सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधने का काम किया. लेकिन विनर की घोषणा से पहले इस ग्रैंड फिनाले में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को खास ट्रिब्यूट दिया गया. इस दौरान सलमान खान समेत सभी लोग इमोशनल हो गए. धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए और सबके सामने रो पड़े. उन्होंने धर्मेंद्र को अपना आइडियल बताया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

'धरम जी से बेहतर कोई…'

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रैंड फिनाले के दौरान धर्मेंद्र के यादगार पलों को स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे देखते हुए सलमान खान बहुत ही भावुक हो गए. धर्मेंद्र का ट्रिब्यूट वीडियो देखते हुए सलमान की आंखें भर आईं और वे स्टेज पर ही रो पड़े. इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम सभी ने अपने ही-मैन को खो दिया. हम लोगों के सबसे अद्भुत इंसान, धर्मेंद्र जी.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि धरम जी से बेहतर कोई आदमी हो सकता है. उन्होंने जिस तरह अपनी जिंदगी जी है, बिल्कुल किंग साइज जी है, दिल खोलकर जी है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 3: ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, 130 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन, 6 फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

60 सालों तक मनोरंजन…

सलमान खान ने आगे कहा, ‘धर्मेंद्र जी ने 60 सालों तक इंडस्ट्री में रह रहकर मनोरंजन दिया. उन्होंने इंडस्ट्री को सनी, बॉबी जैसे बेटे दिए हैं. उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि जब से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने आखिरी समय तक उन्होंने बस काम ही किया. उन्होंने अपने करियर में हर तरह का रोल किया, फिर चाहे वो कॉमेडी हो या एक्शन हो.'

हम हमेशा याद करेंगे…

इसके बाद सलमान खान ने आगे कहा कि उनका खुद का करियर ग्राफ हमेशा ही धर्मेंद्र को फॉलो करता आया है. धर्मेंद्र इस इंडस्ट्री में मासूम चेहरा और ही-मैन की बॉडी लेकर आए थे. उन्होंने हम सभी को खूब एंटरटेन किया.' इतना कहते हुए सलमान और भावुक हो गए और उन्होंने कहा, 'हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. वी लव यू धरम पाजी.’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---