TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: ‘राय नहीं पूछी…’, Mridul Tiwari पर फूटा Salman Khan का गुस्सा; टास्क में राय देना पड़ा भारी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में चम्मच टास्क को लेकर पहली बार मृदुल तिवारी शो के होस्ट सलमान खान से डांट खा बैठे. मृदुल ने इस टास्क को लेकर अपना नजरिया रखा, तो सलमान ने उन्हें टास्क छोड़ सीट पर बैठने की नसीहत दे दी. साथ ही गुस्से में ये तक कह डाला कि वो उनसे उनकी राय नहीं पूछ रहे.

मृदुल तिवारी पर क्यों भड़के सलमान खान? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार इस बार काफी हटके रहा है. होस्ट सलमान खान ने कई ऐसी चीजें कर दीं, जिसके लिए फैंस तैयार नहीं थे. फ्राइडे को उन्होंने अपने पिछले हफ्ते की सारी गलतियां सुधारीं और जिन लोगों को क्रेडिट देना चाहिए, उन्हें क्रेडिट दिया. ट्रोलिंग के बाद न्यूट्रल हुए सलमान ने इसके बाद कॉन्ट्रोवर्सीज पर भी बात की. इतना ही नहीं वो घर के सबसे शरीफ कंटेस्टेंट बताए जाने वाले मृदुल तिवारी पर भी भड़क उठे. एक टास्क के दौरान मृदुल कुछ ऐसा बोल बैठे, जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा उन पर फूट पड़ा.

यह भी पढ़ें: ‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं…’, Salman Khan ने Arijit Singh को किया माफ? नेशनल टीवी पर दबंगई छोड़ दिखाई दरयादिली

---विज्ञापन---

टास्क को लेकर मृदुल पर भड़के सलमान

दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था. इसमें कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके उस सदस्य का नाम लेना था, जो शो में किसी का चमचा बना हुआ है. चमचे का नाम बताते हुए, उन्हें एक बड़े से चमचे से सूखे पत्ते उस कंटेस्टेंट पर भी डालने थे. ऐसे में ज्यादातर घरवालों ने नीलम गिरी को तान्या की चमची बताया. कुछ लोगों ने मृदुल तिवारी को गौरव खन्ना का चमचा भी कहा और फरहाना भट्ट को नेहल चूडास्मा को चमची का टैग मिला. वहीं, जब मृदुल की बारी आई और उन्हें एक नाम लेना था, तो वो टास्क की बुराई कर बैठे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में ‘पटाखा’ बन चमकी ये 7 हसीनाएं, अंबानी सास-बहू के सामने Malaika और Shanaya भी फेल

मृदुल को पसंद नहीं आया चमचे वाला टास्क

मृदुल तिवारी ने खुलकर सलमान खान को कह दिया कि उन्हें टास्क अच्छा नहीं लगा. मृदुल ने कहा, 'भाई भले ही ये टास्क है, लेकिन मैं सच बताऊ आपको, तो मुझे ये कहते हुए भी बड़ा दुख हो रहा है कि आज दोस्ती में जो लोग साथ रहते हैं, उनमें से किसी एक को चमचा और एक को उसे बड़ा बोलना है. मेरे लिए बड़ी अजीब बात है और अगर मैं इनमें से किसी को भी नाम दूंगा तो जैसे शायद मुझे बुरा लगा है, ऐसे ही किसी और को लगेगा.' ये सुनते ही सलमान खान मृदुल से चिढ़ गए और उन्होंने मृदुल को टास्क छोड़कर अपनी सीट पर बैठने के लिए कह दिया.

सलमान बोले- 'आपसे राय नहीं पूछी हमने'

सलमान खान ने मृदुल को गुस्से में कहा, 'टास्क के बारे में आपसे राय नहीं पूछी हमने. हमने ये पूछा है कि कौन फॉलोअर दिखता है? ताकि जब आप उसको बताओगे कि आप फॉलोअर दिख रहे हो, जैसे बसीर ने आपको बताया कि आप फॉलोअर दिख रहे हो, तो ये बात आपके दिमाग में समझ आनी चाहिए कि आप बाहर वैसे लग रहे हो. ये टास्क के बारे में डिस्कशन नहीं है, ये नाम के बारे में है. ये वेकअप कॉल है. आप बैठ जाइए.' सलमान खान की बात सुनकर मृदुल भी सिर झुकाए चुप चाप अपनी सीट पर बैठ गए.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---