Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ. इस से घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर काफी बवाल हुआ. जहां गौरव खन्ना की कैप्टेंसी को एक घंटे के अंदर ओवरथ्रू कर दिया. जिसके बाद शहबाज बदेशा घर के नए कैप्टन बने. इस बीच वीकेंड का वार आ गया. जहां होस्ट रोहित शेट्टी ने एक-एक करके सभी घरवालों की क्लास लगाई. इस दौरान कुनिका सदानंद को रोहित शेट्टी ने मालती चाहर को 'लेस्बियन' कहने पर फटकार लगाई है.
कुनिका की लगी क्लास
इस हफ्ते शनिवार को वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी आए. उन्होंने सभी घरवालों की बारी-बारी से क्लास लगाई. इस दौरान रोहित शेट्टी ने कुनिका सदानंद को उनके 'लेस्बियन' बयान पर उन्हें फटकार लगाई. रोहित शेट्टी ने कहा, 'कुनिका जी, आप हमेशा वुमन एंपावरमेंट की बात करती हैं. ऐसे में आप कैसे मालती की सेक्सुएलिटी पर ये बात कह सकती हैं? आपने जो तान्या से कहा सब देख रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: Varanasi में कैसा होगा Mahesh Babu का किरदार? क्यों खड़े हो गए थे SS Rajamouli के रोंगटे
यहां आप गलत हैं…
रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'कुनिका जी, आप इस घर में सबसे सीनियर हैं, आपको ऐसी बातें किसी लड़की के लिए नहीं कहनी चाहिए थी.' इस पर कुनिका ने जवाब देने की कोशिश की तो रोहित ने उन्हें रोक दिया और कहा, 'देखिए, यहां आप गलत हैं, आपने जो शब्द कहा वो बहुत ही गलत था. इस पर बात करेंगे, तो वो बढ़ेगी. आप सीनियर हैं, मेरी भी सीनियर हैं, नेशनल टीवी पर किसी लड़की के लिए ऐसा बोलना बिल्कुल भी सही नहीं है.'
कुनिका का 'लेस्बियन' वाला बयान
बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब सभी गौरव खन्ना के फैसले पर विरोध जता रहे थे, तब बेडरूम एरिया में कुनिका सदानंद ने तान्या के करीब जाकर फुसफुसाते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि मालती चाहर 'लेस्बियन' है. हालांकि, इस पर तान्या ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कुनिका को ट्रोल कर रहे हैं.