Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय अपने आखिरी हफ्ते में है. वीकेंड का वार के दौरान अशनूर कौर और शहबाज बदेशा एविक्ट हो गए. जिसके बाद से शो का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. इस आखिरी हफ्ते के दौरान बीबी के घर में कई एक्टिविटी होने वाली हैं. इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें मीडिया 'बिग बॉस 19' के घर में एंट्री करती है और गौरव खन्ना से लेकर फरहाना भट्ट तक सभी घरवालों पर अपने तीखे सवालों की बरसात करती है. चलिए जानते हैं मीडिया ने 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स से क्या-क्या सवाल पूछे हैं?
बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में बिग बॉस लिविंग एरिया में बैठे सभी घरवालों को बताते हैं कि आज बीबी हाउस में मीडिया की एंट्री होने वाली है. ये मीडिया घर के सभी सदस्यों पर तीखे सवालों की बौछार करेगी. इस प्रेस के बारे में जानने के बाद कुछ कंटेस्टेंट शॉक्ड हो जाते हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट इससे खुश दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘ऐसे धमंडी कैप्टन…’, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच हुई जबरदस्त तू-तू मैं-मैं
पहले से इतनी बदतमीज…
प्रोमो में प्रेस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने फरहाना भट्ट से सवाल किया कि 'वो पहले से इतनी बदतमीज रही हैं या फिर बिग बॉस के घर में आकर इतनी बदतमीज हुई हैं?' इस सवाल के जवाब में फरहाना कहती हैं, 'ये उनकी पर्सनेलिटी का ही एक हिस्सा है.' इसके बाद अमाल मलिक से सवाल पूछा जाता है कि 'वो हर बार लड़ाई में बाकी घरवालों को धमकी देते रहते हैं?' इस पर अमाल जवाब देते हैं कि 'जब कोई असली अमाल मलिक से भिड़ेगा तो उसे जवाब तो मिलेगा ही.'
'शेर की खाल में भेड़िया…'
अमाल के बाद मीडिया तान्या मित्तल से सवाल करती है, जहां जर्नलिस्ट तान्या से पूछते हैं कि वो ऐसी जगह क्यों जा जाकर रोती है, जहां उसकी जरूरत नहीं होती है. इस पर वो जवाब देती हैं कि 'ये पर्सनेलिटी है और वो ऐसी ही हैं.' आखिर में मीडिया गौरव खन्ना से सवाल करती है कि 'गौरव, आप ऐसी लोमड़ी हैं, जो शेर की खाल में बैठे हैं?' इसके जवाब में गौरव ने कहा, 'क्या आप बिना गाली-गलौज किए विनर बन सकते हैं, बिग बॉस जैसे शो के?'