Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' आए दिन अपने लड़ाई-झगड़े को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो में इन दिनों 'टिकट टू फिनाले' वाला किया जा रहा है. जहां घरवालों के बीच की जबरदस्त घमासान देखने को मिल रही है। इस बीच शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें प्रणित मोरे की काइंडनेस और केयरिंग नेचर की झलक दिखाई दे रही है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस प्रोमो में क्या दिखाया गया है?
आधी रात को उठे प्रणित मोरे
वायरल हो रहे शो के प्रोमो में देर रात को जब सभी घरवाले सो रहे थे, तभी मालती चाहर ने प्रणित मोरे को 2-3 बार आवाज देकर अपने पास बुलाया. वहीं, मालती की आवाज सुनने के बाद प्रणित आधी रात को उठते हैं और मालती से पूछते हैं कि 'क्या हुआ?' इस पर मालती धीरे से कहती हैं कि उन्हें बहुत ठंड लग रही है. इसके बाद मालती प्रणित को एक और कंबल ओढ़ाने को कहती हैं, जिस पर प्रणित उन्हें कंबल ओढ़ाते हैं और पूछते हैं कि उन्हें और कुछ चाहिए.
प्रणित ने मालती के लिए रात में किया ये काम
प्रणित के इस सवाल पर मालती उन्हें एक सेब (apple) काटकर लाने के लिए कहती हैं. इसके बाद प्रतिण बिग बॉस से कहकर बेडरूम का गेट खुलवाते हैं और किचन में जाकर सेब काटते हैं. तभी वहां गौरव खन्ना आते हैं और प्रणित से पूछते हैं कि वो इतनी रात को सेब क्यों काट रहे हैं? इस पर प्रणित बताते हैं कि मालती की तबियत खराब है और ये खाना है इसलिए.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana के पापा को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानिए क्या बोले डॉक्टर्स
गौरव खन्ना भी रह हैरान
मालती के लिए प्रणित की केयरिंग और काइंडनेस को देखकर गौरव खन्ना भी हैरान रह गए. इसके साथ ही गौरव प्रणित का ये नेचर देखकर काफी खुश भी दिखाई दिए. इसके बाद प्रणित सेब काटकर मालती के पास ले गए. इस प्रोमो के कमेंट में लोगों ने प्रणित की खूब तारीफ की है.