TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 के घर में आईं 2 ‘डायन’, घरवालों को खाकर कैसे करेंगी नॉमिनेट?

Bigg Boss 19 Nomination:सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों के बीच भी काफी तीखी बहस देखने को मिलने वाली है.

Bigg Boss 19 के घर में आईं 2 'डायन'

Bigg Boss 19 Nomination: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में बिग बॉस 19 के घर में एक नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इसी बीच घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क शुरू कर दिया गया है. जिसका एक प्रोमो वीडियो मेकर्स की तरफ से जारी किया गया है. इस बार घरवालो को नॉमिनेट करने के लिए 2 'डायन' आई हैं, जो परिवार के सदस्यों को खाकर नॉमिनेट करेंगी. इसके अलावा नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों के बीच भी काफी तीखी बहस देखने को मिलने वाली है. चलिए जानते हैं कि कैसा होने वाला है इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क?

'बिग बॉस' के घर में नॉमिनेशन टास्क

शो के मेकर्स की तरफ से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में 'बिग बॉस' की तरफ से घरवलों को नॉमिनेशन टास्क के बारे में बताया जाता है, जहां कंटेस्टेंट्स को 2 परिवारों में बांटा गया है. जहां परिवार 1 में नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, अमाल मलिक और तान्या मित्तल हैं. वहीं, परिवार 2 में नीलम गिरी, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली और अशनूर कौर सदस्य हैं. वहीं, कैप्टन फरहाना भट्ट और वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर को डायन बनाया है.

यह भी पढ़ें: Tanmay Bhat Net Worth: भारत के सबसे अमीर YouTuber हैं तन्मय भट्ट, जानें कितनी है नेटवर्थ

टास्क के कुल 5 राउंड

नॉमिनेशन टास्क के नियम के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को बगीचे में रखे सीसॉ और पंचिंग बैग के साथ खेलना होगा. इस दौरान ही उन्हें डायन फरहाना और मालती को भी कंट्रोल करना होगा. इस टास्क को कुल 5 राउंड में पूरा किया जाएगा. इस दौरान इस परिवार के सबसे ज्यादा सदस्यों को डायनों ने खाया होगा, और वो पूरा परिवार नॉमिनेट हो जाएगा.

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

पहले राउंड में डायन मालती ने परिवार 1 के सदस्य अभिषेक बजाज को खाने का फैसला कियाहै. इसके दूसरे राउंड 2 में डायन फरहाना ने परिवार 2 के प्रणित को खा लिया. राउंड 3 में डायन मालती ने परिवार 1 से तान्या को खा लिया. राउंड 4 में डायन फरहाना ने परिवार 2 की अशनूर को खा लिया. आखरी और 5वें राउंड में डायन मालती ने परिवार 2 के बसीर को खा लिया. टास्क के आखिर में परिवार 2 के सदस्य अशनूर कौर, बसीर अली, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.