Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 टीवी पर लौट चुका है। शो ने आते ही दर्शकों की अटेंशन को ग्रैब करना शुरू कर दिया है। शो के पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। हालांकि पहले हफ्ते में मेकर्स ने घरवालों को सरप्राइज दिया था और नो एविक्शन घोषित किया था। अब दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए फिर से नॉमिनेशन प्रोसेस हुआ है। इसमें 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन की रडार पर आना पड़ा है। इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि घर में जल्द ही घर में डबल एविक्शन हो सकता है।
इस हफ्ते 5 सदस्य हुए हैं नॉमिनेट
बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया की गई है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। जो कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वह तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक और अवेज दरबार हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फर्स्ट वीक के बॉस मीटर में किस कंटेस्टेंट का रहा बोलबाला? लास्ट नाम हैरान करने वाला
---विज्ञापन---
इस हफ्ते हो सकता है डबल एविक्शन
बिग बॉस 19 पर अपडेट देने वाले एक्स पेज लेडी खबरी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि घर में जल्द ही डबल एविक्शन होने वाला है। ऐसा हो सकता है कि इस हफ्ते में ही डबल एविक्शन का बम कंटेस्टेंट्स पर फूट जाए। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि डबल एविक्शन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक, और एक अन्य सबसे स्वघोषित प्रचारित प्रतियोगी को शो से एविक्ट कर दिया जाएगा।
घरवालों के बीच झगड़े चालू
बता दें कि फिलहाल बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने शुरू हो गए हैं। पहले ही हफ्ते में फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम में चली गई थीं। जब से उनकी घर में वापसी हुई है, वह सभी कंटेस्टेंट्स खासतौर पर बसीर अली के साथ झगड़ा कर रही हैं। इसके अलावा कुनिका, अभिषेक बजाज और जीशान कादरी के झगड़े भी चर्चा बटोर रहे हैं।