Bigg Boss 19: कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है। कलर्स टीवी से लेकर जियो-हॉटस्टार तक ‘बिग बॉस 19’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शो को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। इसी के साथ वीकेंड का वार भी आ गया। जिसमें होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों को उनकी परफॉर्मेंस का आइना दिखाया। इसके साथ ही सलमान खान ने एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इसके आलावा यह भी बताया कि इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट घर का हीरो बना है।
नहीं होगा कोई एलिमिनेट
वीकेंड का वार में सलमान खान ने सबसे पहले इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 7 कंटेस्टेंट के नाम लिए, जिनमें तान्या मित्तल, जीशान कादरी, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे और नीलम गिरी शामिल हैं। इसके बाद एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया और सभी नॉमिनेट सदस्य को एक बड़ी राहत दी। सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा। इसका मतलब है कि इस हफ्ते शो से कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा।
कौन बना BB19 का हीरो?
इसके साथ ही सलमान खान ने अभिषेक बजाज और तान्या मित्तल के खेल की काफी तारीफ की। इतना ही नहीं, उन्होंने अभिषेक बजाज को ‘बिग बॉस 19’ के घर का हीरो बताया। सलमान खान ने कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ की।
यह भी पढें: ‘गलत इरादा…’ Anjali Raghav को छूने पर क्या बोले पवन सिंह, सरेआम कही ये बात
नीलम का अभिषेक पर गुस्सा
वहीं, रिलीज हुए नए प्रोमो में शो के अंदर आने का संकेत दिया गया, जिसमें नीलम अभिषेक पर गुस्सा करती और रोती हुई दिखाई दे रही हैं। नीलम ने अभिषेक से कहा कि आप लोग खुद मुझसे बात नहीं करते और कहते हैं कि मैं वीक हूं। पहले आप लोग भेड़चाल से बाहर निकलिएं। इनता कहने बाद सलमान के सामने ही रोने लगती हैं।