TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 के किस कंटेस्टेंट की दिवाली होगी खराब? एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट

Bigg Boss 19: दिवाली के दिन कौन 'बिग बॉस 19' से बाहर होगा? अब इसे लेकर जानकारी सामने आई है. इस शो में 4 कंटेस्टेंट्स पार एविक्शन की तलवार लटकी हुई है. किसकी दिवाली इस शो में उसका आखिरी दिन होगी? अब इसे लेकर खास अपडेट आया है. चलिए जानते हैं कि क्या होने वाला है?

दिवाली पर सलमान देंगे स्पेशल गिफ्ट. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में आने और ये शो जीतने के लोग सपने देखते हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स को हर पल इस बात का खौफ होता है कि कहीं ये हफ्ता उनके लिए इस शो में आखिरी हफ्ता ना हो.अब ऐसा ही कुछ घर के चार कंटेस्टेंट्स को लग रहा होगा. इस हफ्ते बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और मालती चाहर नॉमिनेट हुए हैं. यानी इन चारों में से किसी एक की दिवाली इस शो में नहीं, बल्कि अपने घर पर बनने वाली है. अब दिवाली के मौके पर एविक्शन होगा तो सिर्फ आउट होने वाले कंटेस्टेंट्स की ही नहीं, बल्कि सभी 'बीबी' कंटेस्टेंट्स की दिवाली खराब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ‘गुंडे’ बने Amaal Mallik, दी भद्दी गालियां; खूब दिखाई दादागिरी

'बिग बॉस 19' से कौन होगा आउट?

ऐसे में अब गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और मालती चाहर में से वो कौन है? जिसे इस दिवाली पर ये शो और 'बिग बॉस' का घर छोड़कर जाना है, उसे लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है. इस हफ्ते जो होने वाला है, उससे फैंस फिर से सरप्राइज हो जाएंगे. वैसे इन चारों में देखा जाए, तो सबसे ज्यादा आउट होने के चांस नीलम और मालती के हैं. नीलम इस शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं और मालती अभी-अभी वाइल्डकार्ड बनकर शो में शामिल हुई हैं. मालती की पर्सनालिटी अभी ठीक से सामने भी नहीं आई है और ना ही वो अभी तक लोगों के दिल जीत पाई हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik और Malti Chahar पर बरसेगा Salman Khan का कहर, निशाने पर आएंगे 4 कंटेस्टेंट्स

दिवाली पार सलमान देंगे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को खास तोहफा

ऐसे में अगर कोई बाहर हुआ तो वो मालती चाहर या नीलम गिरी ही होंगी. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एविक्शन में ट्विस्ट आने वाला है. दिवाली के खास मौके पर सलमान खान किसी भी कंटेस्टेंट को शो से बाहर नहीं करेंगे. यानी ये वीक नो एविक्शन वीक होगा. अब ये सलमान खान और मेकर्स की तरफ से 'बिग बॉस 19' के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बड़ा दिवाली गिफ्ट होगा. सभी लोग शो पर साथ में खुशी-खुशी दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में ऑडियंस भी खुश हो जाएगी.

बच गईं नीलम और मालती

एविक्शन ना होने से नीलम एक बार फिर बच गई हैं. पहले नीलम बचाओ आंदोलन के कारण वो इस शो में टिकी रहीं और अब उन्हें एक और हफ्ते इस शो में रहने का मौका मिल गया है. अब नीलम और मालती दिवाली की वजह से बच गई हैं. साथ ही उनके ग्रुप में भी दिवाली के दिन मातम नहीं पसरेगा. इनमें से कोई भी एक आउट होता, तो पूरा ग्रुप रो-रोकर दिवाली बर्बाद कर लेता.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.