Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है। बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बदल रहे हैं। इसका असर उनके टास्क पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच घर में अब बसीर अली खान की सत्ता पलट गई है। बिग बॉस के घर की सरकार अब बसीर अली खान के हाथ से दूसरे सदस्य के हाथ में चली गई है। चलिए जानते हैं कि कुनिका और बसीर के बाद घर का तीसरा कैप्टन कौन बना?
कौन बना BB हाउस का तीसरा कैप्टन?
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस लाइफ फीड ने एक पोस्ट किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' के घर के तीसरे कैप्टन अमाल मलिक बने हैं। इसका मतलब कुनिका और बसीर के बाद अब अमाल मलिक नए लीडर बन गए हैं। इसके लिए घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें सभी सदस्यों को रेड और ब्लू दो टीमों में बांट दिया गया।
दो टीमों में बंटे घर के सदस्य
कैप्टेंसी टास्क के रेड टीम में अभिषेक, मृदुल, अमाल, तान्या, अवेज, प्रणित, अशनूर और फरहाना शामिल हैं। वहीं, ब्लू टीम में नगमा, नीलम, कुनिका, शहबाज, नतालिया, गौरव, बसीर, नेहल और जीशान शामिल थे। कैप्टेंसी टास्क का थीम बीबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर आधारित होगा। रिलीज किए गए प्रोमो के अनुसार, इस बार कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।
कैसा होगा कैप्टेंसी टास्क?
सामने आई जानकारी के अनुसार, कैप्टेंसी टास्क को चार राउंड में पूरा किया जाएगा। पहले राउंड में एक टीम के लोगों को दूसरी टीम के बोर्ड पर नकली कंटेस्टेंट का नाम लिखना होगा। वहीं दूसरी टीम के लोगों को बोर्ड पर लिखा नाम मिटाना होगा। इस दौरान ब्लू टीम ने बोर्ड पर रेड टीम के बोर्ड पर तान्या का नाम लिखा। हालांकि इसके बाद भी इस राउंड में रेड टीम को ही जीत मिली।
यह भी पढ़ें: The Conjuring: Last Rites या Lokah: Chapter 1 कौन है आगे? जानें भारत में किसका चला जादू
अमाल ऐसे बने कैप्टन
वहीं, दूसरे राउंड में घर के अनहाइजीनिक सदस्य का नाम लिखना था। इस दौरान ब्लू टीम ने अभिषेक नाम लिखा और रेड टीम ने शहबाज का नाम लिखा। इस राउंड में रेड टीम जीती। इसके बाद तीसरे राउंड में घर के सबसे टॉक्सिक कंटेस्टेंट्स का नाम लिखना था। इसमें रेड टीम ने फरहाना का नाम लिखा था, लेकिन ब्लू टीम ने ये टास्क जीत लिया। वहीं, चौथे राउंड में खून चूसने वाले सदस्य का नाम लिखना था। इस राउंड में रेड टीम जीती। इसके बाद रेड टीम के सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से अमाल मलिक को घर का अगला कैप्टन चुना।