TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: ‘मैं तुम्हें इस घर में चैन से रहने नहीं दूंगी…’, नेहल की तान्या मित्तल को चेतावनी; फरहाना बोलीं- ‘मेरी आंखें खुल गईं’

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की टूटी हुई दोस्ती घर में बड़ा तूफान लेकर आने वाली है. अब फरहाना को सफाई देने की नाकामयाब कोशिश के बाद नेहल गुस्से से आग बबूला हो जाएंगी. ये रिश्ता खत्म होने का जिम्मेदार ठहराते हुए नेहल तान्या मित्तल को धमकी देते हुए नजर आएंगी.

'बिग बॉस' के घर में जमकर हुआ हंगामा. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' में लगता है दोस्तियां टूटने का सीजन चल रहा है. एक तरफ फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा का रिश्ता टूट गया है, तो दूसरी तरफ तान्या मित्तल भी अपनी बेस्ट फ्रेंड नीलम गिरी से दोस्ती खत्म करती हुई नजर आ रही हैं. अब 'बिग बॉस 19' के दो पक्के रिश्ते ताश के पत्तों की तरह हवा के एक झोंके से बिखर गए हैं. इन दोनों ही रिश्तों के टूटने से घर में बड़ा हंगामा होने वाला है. नेहल चुडासमा अब फरहाना को खोकर चुप नहीं बैठने वालीं. उन्होंने तान्या मित्तल को खुली चेतावनी देकर दुश्मनी का आगाज कर दिया है. अब 'बिग बॉस' के घर में एक बड़ी जंग देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Ram Charan बनने वाले हैं पापा, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Upasana Konidela; RRR एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज

नेहल और फरहाना की टूटी दोस्ती पर हंगामा

दरअसल, हाल ही में फरहाना ने नेहल को साफ-साफ कह दिया था कि वो उनसे आगे दोस्ती नहीं निभा पाएंगी. तान्या मित्तल ने नेहल की जो भी बातें फरहाना को बताई थीं, फरहाना ने वो भी नेहल के सामने रख दीं. अब इस बात से नेहल को मिर्ची लग गई है कि उन्हें किसी ने अपनी जिंदगी से निकाल दिया है. साथ ही ये सब तान्या की वजह से हुआ है, नेहल ये बात भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में अब नेहल शो में खूब ड्रामा करने वाली हैं. इस दौरान फरहाना भी चुप नहीं बैठने वालीं. पूरे घर के सामने अब नेहल और फरहाना की दोस्ती पर डिस्कशन होगा.

यह भी पढ़ें: क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Alia Bhatt? वायरल तस्वीर में Ranbir Kapoor का पोज देख फैंस बोले- ‘जल्द आएगा नन्हा मेहमान’

नेहल को लेकर खुल गईं फरहाना की आंखें

आपको बता दें, नेहल सबके सामने कुनिका से पूछेंगी कि उन्होंने यही कहा था ना कि फरहाना में जो नेगेटिव एनर्जी दूसरों को दिख रही है, जब तक वो उन पर नहीं आती, तक तक वो फरहाना की दोस्त रहेंगी? इसके बाद नेहल चिल्ला चिल्लाकर सबको बताएंगी कि पूरा घर इस बात का गवाह है कि नेहल ने हमेशा फरहाना का स्टैंड लिया है. इस पर जवाब देते हुए फरहाना ने कहा, 'आपके सामने कोई नेगेटिव एनर्जी बोलेगा और आप उस इंसान का मुंह नहीं तोड़ेंगी! जब तक मेरे पर नहीं आएगा, मुझे प्रॉब्लम नहीं है… ये मेरे लिए प्रॉब्लम है.'

नेहल ने तान्या को दी धमकी

हालांकि, इसके बाद भी नेहल का यही कहना है कि उन्होंने सबके सामने जाकर फरहाना भट्ट को डिफेंड किया है और वो आगे भी ये करती रहेंगी क्योंकि उन्होंने सच्चे दिल से दोस्ती निभाई थी. नेहल ने फरहाना को ये भी बोल दिया कि अगर उन्हें मालती और तान्या की बात पर भरोसा करना है, तो वो कर सकती हैं. फरहाना भी गुस्से में कहती हैं कि उनकी आंखें कुछ समय तक बंद थी और अब खुल चुकी है. फरहाना ने सब कुछ देखा है कि क्या हो रहा था और क्या नहीं. ये सुनते ही नेहल भड़क उठीं और उन्होंने बाहर जाकर तान्या से कहा, 'तुमने मेरी दोस्ती तोड़ी है तान्या मित्तल, मैं तुम्हें इस घर में चैन से रहने नहीं दूंगी. ये मेरे शब्द हैं याद रखना.' अब नेहल की ये धमकी शो में बड़ा ट्विस्ट ला सकती है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.