Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' में लगता है दोस्तियां टूटने का सीजन चल रहा है. एक तरफ फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा का रिश्ता टूट गया है, तो दूसरी तरफ तान्या मित्तल भी अपनी बेस्ट फ्रेंड नीलम गिरी से दोस्ती खत्म करती हुई नजर आ रही हैं. अब 'बिग बॉस 19' के दो पक्के रिश्ते ताश के पत्तों की तरह हवा के एक झोंके से बिखर गए हैं. इन दोनों ही रिश्तों के टूटने से घर में बड़ा हंगामा होने वाला है. नेहल चुडासमा अब फरहाना को खोकर चुप नहीं बैठने वालीं. उन्होंने तान्या मित्तल को खुली चेतावनी देकर दुश्मनी का आगाज कर दिया है. अब 'बिग बॉस' के घर में एक बड़ी जंग देखने को मिलेगी.
नेहल और फरहाना की टूटी दोस्ती पर हंगामा
दरअसल, हाल ही में फरहाना ने नेहल को साफ-साफ कह दिया था कि वो उनसे आगे दोस्ती नहीं निभा पाएंगी. तान्या मित्तल ने नेहल की जो भी बातें फरहाना को बताई थीं, फरहाना ने वो भी नेहल के सामने रख दीं. अब इस बात से नेहल को मिर्ची लग गई है कि उन्हें किसी ने अपनी जिंदगी से निकाल दिया है. साथ ही ये सब तान्या की वजह से हुआ है, नेहल ये बात भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में अब नेहल शो में खूब ड्रामा करने वाली हैं. इस दौरान फरहाना भी चुप नहीं बैठने वालीं. पूरे घर के सामने अब नेहल और फरहाना की दोस्ती पर डिस्कशन होगा.
नेहल को लेकर खुल गईं फरहाना की आंखें
आपको बता दें, नेहल सबके सामने कुनिका से पूछेंगी कि उन्होंने यही कहा था ना कि फरहाना में जो नेगेटिव एनर्जी दूसरों को दिख रही है, जब तक वो उन पर नहीं आती, तक तक वो फरहाना की दोस्त रहेंगी? इसके बाद नेहल चिल्ला चिल्लाकर सबको बताएंगी कि पूरा घर इस बात का गवाह है कि नेहल ने हमेशा फरहाना का स्टैंड लिया है. इस पर जवाब देते हुए फरहाना ने कहा, 'आपके सामने कोई नेगेटिव एनर्जी बोलेगा और आप उस इंसान का मुंह नहीं तोड़ेंगी! जब तक मेरे पर नहीं आएगा, मुझे प्रॉब्लम नहीं है… ये मेरे लिए प्रॉब्लम है.'
नेहल ने तान्या को दी धमकी
हालांकि, इसके बाद भी नेहल का यही कहना है कि उन्होंने सबके सामने जाकर फरहाना भट्ट को डिफेंड किया है और वो आगे भी ये करती रहेंगी क्योंकि उन्होंने सच्चे दिल से दोस्ती निभाई थी. नेहल ने फरहाना को ये भी बोल दिया कि अगर उन्हें मालती और तान्या की बात पर भरोसा करना है, तो वो कर सकती हैं. फरहाना भी गुस्से में कहती हैं कि उनकी आंखें कुछ समय तक बंद थी और अब खुल चुकी है. फरहाना ने सब कुछ देखा है कि क्या हो रहा था और क्या नहीं. ये सुनते ही नेहल भड़क उठीं और उन्होंने बाहर जाकर तान्या से कहा, 'तुमने मेरी दोस्ती तोड़ी है तान्या मित्तल, मैं तुम्हें इस घर में चैन से रहने नहीं दूंगी. ये मेरे शब्द हैं याद रखना.' अब नेहल की ये धमकी शो में बड़ा ट्विस्ट ला सकती है.