Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अभी तक फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की दोस्त बेहद मजबूत लग रही थी. ये दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनी हुई थीं, लेकिन अब इस दोस्ती में दरार साफ-साफ नजर आ रही है. फरहाना ने अभी तक अपनी सभी दोस्तियां निभाई हैं, लेकिन एक-एक कर उनके सभी दोस्त या तो उनसे दूर होते जा रहे हैं, या फिर वो फरहाना को धोखा दे रहे हैं. अमाल मलिक, बसीर अली और शहबाज बदेशा के बाद अब फरहाना को नेहल से भी धोखा मिल चुका है. हाल ही में नेहल की दोस्ती को लेकर फरहाना भट्ट के मन में शक आया था और उन्होंने इस बारे में गौरव खन्ना से बात भी की थी. अब फरहाना का वो शक सच साबित होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के किस कंटेस्टेंट की दिवाली होगी खराब? एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट
फरहाना के खिलाफ हुई नेहल
कैप्टन्सी की दावेदारी वाले टास्क में फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी का लेटर फाड़ दिया और इस बात से पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है. उनकी अपनी दोस्त नेहल तक फरहाना को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. फरहाना तो सिर्फ टास्क ही खेल रही थीं, अगर उन्होंने किसी की चिट्ठी कैप्टन बनने के लिए फाड़ी भी तो इसमें कुछ गलत नहीं था. वैसे भी नीलम पिछले कई दिनों से फरहाना से लड़ाई कर रही हैं. ऐसे में फरहाना नीलम की चिट्ठी फाड़ती भी हैं, तो वो गलत नहीं लग रहीं. जब फरहाना घर में अकेली घूम रही थीं और उदास थीं, तो नीलम उनका तब भी मजाक बना रही थीं और कोशिश कर रही थीं अमाल भी फरहाना के पास ना बैठें.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ‘गुंडे’ बने Amaal Mallik, दी भद्दी गालियां; खूब दिखाई दादागिरी
नेहल ने दिया दोस्ती में धोखा
वहीं, जब नीलम का लेटर फटा तो नेहल को नीलम के लिए बुरा लगा, उनके आंसू भी निकले, लेकिन फरहाना भट्ट के साथ जो पूरे घर ने किया उस पर नेहल ने रिएक्ट तक नहीं किया. जब पूरा घर एक होकर फरहाना भट्ट पर चढ़ रहा था, तो उनका सपोर्ट करने के लिए नेहल नहीं आईं. बसीर अली और अमाल मलिक नेहल के सामने बैठकर फरहाना को गालियां दे रहे थे, लेकिन नेहल के मुंह से चू भी नहीं निकली. उल्टा जब फरहाना भट्ट के साथ अमाल मलिक ने बदतमीजी की तो नेहल ने अपनी दोस्त को छोड़कर अमाल का ही साथ दिया. अभिषेक बजाज तक फरहाना के लिए बोल पड़े, लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड नेहल उन्हें ही गलत बताने में बिजी दिखीं.
फरहाना ने ली अमाल की साइड
जब अमाल कह रहे थे कि वो फरहाना को खाना नहीं खाने देंगे, तो नेहल ने सबके बीच में अमाल को कहा कि 'मैं उसे खाना नहीं दूंगी।' इसके अलावा नेहल उल्टा फरहाना को ही समझाती हुई नजर आईं. इस पूरे टास्क ने ये तो साबित कर दिया है कि नेहल मुश्किल वक्त में फरहाना का साथ छोड़ सकती हैं, जबकि फरहाना ने अपनी सच्ची दोस्ती का कई बार सबूत दिया है. हाल ही में जब मालती ने फरहाना के कपड़ों पर कमेंट किया था, तो सबके बीच में फरहाना ने अपनी दोस्त के लिए स्टैंड लिया था.