Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने एक-दूसरे पर जमकर जहर उगला और इस दौरान नीलम गिरी का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया. गौरव खन्ना ने टास्क के दौरान नीलम गिरी को टारगेट करने के लिए काफी कुछ कहा था. गौरव ने सामने वाली टीम का हिस्सा बनीं नीलम को लेकर ये तक कह दिया कि उन्हें सिर्फ खाना और चाय बनाना आता है. नीलम चाय बना बनाकर लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हैं. साथ ही शहबाज के कंधे पर बैठकर एंटरटेनमेंट का चोला ओढ़कर पानी में गुलाटी मार रही हैं. गौरव ने ये भी कहा कि वो खाना अच्छा बनाती हैं, लेकिन मुद्दों में नहीं बोलतीं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Sara Khan ने की दूसरी शादी, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग कोर्ट मैरिज कर शेयर की तस्वीरें
खाना बनाकर शो में टिकीं नीलम गिरी!
बार-बार गौरव यही कहते रहे जाओ चाय बनाओ. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि तान्या शो के लिए जरूरी हैं और नीलम को बाहर जाना चाहिए. नीलम गिरी को लगातार खाना बनाने और चाय बनाने के लिए टारगेट किया गया तो उनका गुस्सा भड़क उठा. नीलम ने पूरा घर अपने सिर पर उठा लिया, वो ना सिर्फ गौरव खन्ना से लड़ीं, बल्कि उन्होंने किचन की ड्यूटी छोड़ने का भी फैसला ले लिया. वो फरहाना भट्ट की नाक में दम करने लगीं कि अब वो खाना नहीं बनाएंगी. इस दौरान फरहाना ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की कि वो बीच में ड्यूटी नहीं छोड़ सकतीं क्योंकि किसी और को खाना बनाना नहीं आता. हालांकि, नीलम अपने फैसले से टस से मस नहीं हुईं.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty और Raj Kundra को विदेश जाने से पहले चुकाने होंगे 60 करोड़, बॉम्बे HC ने सुनाया बड़ा निर्देश
गुस्से में छोड़ दी किचन ड्यूटी
नीलम गिरी को मालती चाहर, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा ये भी समझाती हुई दिखीं कि मुद्दा उनका खाना बनाना नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक्स्ट्रा खाना और चाय बनाना है. नेहल ने उन्हें प्यार से समझाया कि उन्हें ये सब करना बंद कर देना चाहिए. इस पर नीलम का जवाब यही था कि वो किचन की ड्यूटी नहीं करेंगी, लेकिन चाय बनानी है या नहीं, वो उनकी मर्जी है. जब सभी घरवालों के सामने भी उन्हें फिर से ये सलाह दी गई, तो नीलम ने तब भी चाय बनाने से मना नहीं किया. अब उनके इस दोगलेपन को देखकर लोगों ने भी ये कहना शुरू कर दिया है कि नॉमिनेशन से वो बौखला गई हैं.
चाय बनाने से बेज्जत होकर भी नहीं नहीं किया इंकार
नीलम गिरी खाना बनाने के लिए तो राजी नहीं हैं, लेकिन अभी भी घर के कुछ सदस्यों के लिए एक्स्ट्रा चीजें करने और चाय बनाने से इंकार नहीं कर रही हैं. उन्हें देखकर वाकई में ऐसा लगने लगा है कि वो लोगों की चमचागिरी कर रही हैं, ताकि लोग उन्हें नॉमिनेशंस में बचा लें. अमाल मलिक, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा के लिए वो कुछ ना कुछ बनाकर उनके कामों में लगी रहती हैं. अब इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.