Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 19' में सबसे शरीफ और अच्छी लड़की का टैग नीलम गिरी को दिया जा रहा है. वो शो की शुरुआत से ही बेचारी बनकर खेलती हुई नजर आ रही हैं. नीलम ने चाय और अंडा बना-बनाकर बाकी कंटेस्टेंट्स को अपनी साइड कर लिया है. ये लोग अब अपना गेम छोड़कर बस नीलम बचाओ आंदोलन में लगे रहते हैं. हालांकि, नीलम कितनी शातिर हैं अब वो भी कुछ कंटेस्टेंट्स को दिखाई देने लगा है. फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद की नजरों से नीलम गिरी की शराफत का चोला हट गया है. नीलम का पिछले कुछ दिनों में कई बार असली चेहरा सामने आया है.
नीलम गिरी का नॉमिनेशंस में दिखता है असली चेहरा
नीलम गिरी भोली बनकर शो में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. वो अपनी लड़ाई में भी खुद नहीं बोलतीं और अपने ग्रुप को आगे कर देती हैं. ऐसे में वो मासूम बनी रहती हैं और बाकी लोग बुरे बन जाते हैं. हालांकि, नीलम उतनी भी शांत नहीं हैं और ये बात तब साबित होती है, जब कोई उन्हें नॉमिनेट करता है, या टास्क में उनके खिलाफ कुछ कहता है. गौरव खन्ना ने जब एक टास्क के दौरान नीलम के खिलाफ कुछ बोला था, तो वो खूब भड़क गई थीं. नीलम ने ना सिर्फ झगड़ा किया, बल्कि अपनी किचन की ड्यूटी भी बीच में छोड़ दी थी. नीलम की वजह से पूरा घर सफर कर रहा था.
नीलम ने शो में किए भद्दे कमेंट्स
वहीं, जब चम्मच टास्क में लोगों ने नीलम को तान्या मित्तल की चमची कहा, तो वो सलमान खान के सामने ही अपना आपा खो बैठीं. नीलम ने कई लोगों के साथ इस टास्क में बदतमीजी से बात की. कुनिका सदानंद जिन्हें नीलम गिरी मां की तरह मानती थीं, उनके साथ भी नीलम का रिश्ता बिगड़ गया. नीलम ने कुनिका को इतने कड़वे शब्द कहे कि वो अब उनके पीछे पड़ गई हैं. इसके बाद फरहाना भट्ट के साथ जब नीलम का झगड़ा हुआ तो उन्होंने सारी हदें ही पार कर दीं. पहले तो जब फरहाना बैठकर अमाल से बात कर रही थीं, तो नीलम बाहर उनका मजाक बना रही थीं. वो लगातार शो में लोगों की पीठ पीछे उनकी बुराइयां करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद जब फरहाना और शहबाज आपस में लड़ रहे थे, तो वो बीच में आकर झगड़े को बढ़ाने लगीं.
नीलम ने फरहाना से कही घटिया बात
नीलम ने इस दौरान इतनी घटिया बातें कही हैं कि आधा एपिसोड बीप पर चला है. नीलम अग्रेशन में अपने असली रूप में आ जाती हैं. जब भी वो गुस्से में होती हैं, तो बदतमीजी करने लगती हैं. ऐसा ही कुछ नॉमिनेशन टास्क में भी हुआ. जब फरहाना ने नीलम को नॉमिनेट किया, तो नीलम ने उन्हें ये तक कह दिया 'जितना …. ऑडियंस है ना तुम्हें यहां खड़े-खड़े बेच देंगे.' ये सुनते ही कुनिका ने भी 'नकली चेहरा सामने आया' गाना शुरू कर दिया.