Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शो प्रीमियर के बाद से विवादों में आने लगा है। बीते दिनों सिंगर अमाल मलिक ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के लिए एक कमेंट किया था। उनका ये कमेंट नगमा के भाई को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सिंगर अमाल मलिक के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
वीडियो में फूटा नगमा के भाई का गुस्सा
नगमा मिराजकर के भाई मोहम्मद अली मिराजकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने सिंगर अमाल मलिक के 20 लाख रुपये वाले कमेंट पर जमकर निशाना साधा है। मोहम्मद ने कहा, 'मेरी बहन ने मुझसे कहा था कि हमें किसी से लड़ना नहीं है लेकिन मैं आपसे बात करना चाहता हूं। अंदर बहुत लोग हैं जो हमें लगा था कि दोस्त हैं लेकिन उन्होंने अपना असली रंग दिखाया है। उनमें से एक हैं, जो कह रहे हैं कि हमने उनको काम दिया, उनको पैसे दिए, इसलिए वो हमें भाई करके बुलाते हैं।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर हाेगा खास, फैंस के लिए मेकर्स ने प्लान किया सरप्राइज
जीशान दरबार पर भी साधा निशाना
वीडियो में मोहम्मद आगे कहते हैं, 'ये बिल्कुल सही बात नहीं है। वो भी क्रिएटर हैं और हम भी हैं। आप साॅन्ग बनाते हो और हम उसे प्रमोट करते हैं। वो उन्हीं चीजों के पैसे देते हैं, जो हम डिजर्व करते हैं। ऐसा नहीं है कि आप हमें गिफ्ट में आकर 20 लाख रुपये दे रहे हो। आपने गलत बात बोली है। दूसरी चीज अगर नगमा और अवेज आपको भाई बोलते हैं, तो वह इस पर स्टैंड करते हैं।' मोहम्मद अली मिराजकर ने जीशान दरबार पर भी निशाना साधा है।
क्या कहा था अमाल मलिक ने?
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक ने घर में बात करते हुए कहा था कि नगमा और अवेज घर में किसी के सगे नहीं हैं। वह उन्हें सिर्फ इसलिए भाई कहते हैं क्योंकि सिंगर उन्हें गाना प्रमोट करने के बदले 20 लाख देते हैं।