Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस अपना दूसरा हफ्ता कंप्लीट करने वाला है। पिछले दो हफ्तों में घरवालों के कई सारे रंग देखने को मिले हैं। इन्हीं रंगों को जनता के सामने उजागर करने और उनके साथ मस्ती-मजाक करने के लिए इस वीकेंड के वार में दो खास मेहमान नजर आएंगे जो शो में कॉमेडी की महफिल सजाएंगे। ये कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी और आदित्य कुलश्रेष्ठ हैं।
वीकेंड का वॉर में सजेगी लाफ्टर की महफिल
जाहिर है कि बिग बॉस वीकेंड का वॉर का इंतजार हर कोई बेसब्री से करता है। पूरे हफ्ते में घरवाले जो भी कारनामे करते हैं, उनका हिसाब लेने सलमान खान आते हैं। इसके अलावा एपिसोड में मजेदार टास्क भी देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते बिग बॉस 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर है, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और आदित्य कुलश्रेष्ठ लाफ्टर की महफिल सजाएंगे और घरवालों के साथ हल्की-फुल्की मजाक और मस्ती करेंगे।
---विज्ञापन---
सलमान खान के साथ मजेदार होगा एपिसोड
एक तरफ सलमान खान हमेशा की तरह घरवालों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं दिलचस्प होगा देखना कि उनके साथ मुनव्वर फारूकी और आदित्य कुलश्रेष्ठ घरवालों के साथ कैसी मजेदार बातचीत का माहौल बनाएंगे? बता दें कि पिछले हफ्ते पहले वीकेंड का वॉर में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपनी फिल्म बागी 4 को प्रमोट करने के लिए आए थे।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में घरवालों ने दिखाया वायलेंस, मृदुल के बाद नतालिया हुईं चोटिल!
इस वीक एलिमिनेशन होना तय
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 में घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। अवेज दरबार, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी में से किसी एक का बेघर होना तय है। जाहिर है कि पिछले हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे लेकिन नो एविक्शन के चलते कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ था।