Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मृदुल तिवारी सबसे शांत और शरीफ कंटेस्टेंट हैं. मृदुल इस घर के वो सदस्य हैं, जिनके इस शो में सबसे कम झगड़े हुए हैं. उन्होंने ना तो किसी के साथ कोई बदतमीजी की है और ना ही कोई मर्यादा पार की है. मृदुल तिवारी को कभी भी गलत बर्ताव के लिए घरवालों या शो के होस्ट से डांट नहीं पड़ी है. वो शुरू से ही अपने दायरे में रहे हैं और महिलाओं के प्रति मृदुल ने हमेशा सम्मान दिखाया है. हालांकि, अब आधा सीजन बीत जाने के बाद मृदुल तिवारी ने अशनूर कौर के साथ ऐसी हरकत कर दी है कि अब वो सभी के निशाने पर आ सकते हैं. मृदुल शो में लाइन क्रॉस करते हुए नजर आने वाले हैं.
मृदुल और अशनूर के बीच बिगड़ी बात
आपको बता दें, अब मृदुल तिवारी का अपने दोस्तों से ही भयंकर झगड़ा होने वाला है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर मृदुल पर भड़क जाएंगे और इसका कारण होगी मृदुल की एक हरकत. दरअसल, सब कुछ मस्ती मजाक से शुरू होगा और बात देखते ही देखते काफी सीरियस हो जाएगी. पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बजाज कभी अशनूर कौर, तो कभी मृदुल या प्रणीत मोरे को पूल में फेंककर मस्ती कर रहे हैं. अब अशनूर ने भी मृदुल को पूल में फेंकने का चैलेंज ले लिया है. अशनूर ने मृदुल को पूल में फेंक तो दिया, लेकिन इसके बाद मृदुल ने भी उनसे बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
यह भी पढ़ें: ‘तुम मुझे छोड़कर चले गए…’, सिंगर Rishabh Tandon के निधन से टूटी पत्नी; पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘तुम मरे नहीं’
मृदुल ने अशनूर से लिया बदला
तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद ने इसके बाद मृदुल को हवा में चढ़ा दिया और वो एक्साइटेड होकर भरी हुई पानी की बाल्टी लेकर अशनूर के पीछे दौड़ गए. मृदुल ने बाल्टी भरकर अशनूर पर पानी फेंक दिया और दोनों की ये मस्ती देखकर सभी घरवाले खिलखिलाते हुए नजर आए. हालांकि, मृदुल का बदला यहीं खत्म नहीं हुआ और उन्होंने अशनूर को साफ-साफ कहा कि अभी तो बदला शुरू हुआ है. इसके बाद मृदुल ने लगेज एरिया में अशनूर पर फिर से पानी फेंक दिया और ये देखकर अभिषेक गुस्सा हो गए. वो अशनूर की तरफ से मृदुल से लड़ने लगे. अभिषेक ने मृदुल को गुस्से में कहा, 'इतना नहीं होगा.'
अभिषेक ने मृदुल पर उठाए सवाल
हालांकि, मृदुल ने जवाब दिया, 'अब तो होगा.' इसके बाद मृदुल ने अशनूर के पूरे बिस्तर को पानी से गीला कर दिया और देखकर सभी लोग उनसे नाराज हो गए. अभिषेक को अशनूर के सोने की चिंता होने लगी, तो अशनूर ने भी मृदुल को कहा, 'मैं बेड तक नहीं गई हूं.' दूसरी तरफ अभिषेक ने मृदुल पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आप किसी लड़की के कपड़े भिगो रहे हो वो गलत नहीं है?' अब ये देखकर तो ऐसा लग रहा है कि एक मजाक से अब ये ग्रुप टूट सकता है. मृदुल की इस हरकत के बाद अशनूर और अभिषेक उनके खिलाफ होते हुए नजर आ रहे हैं.