Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, दर्शकों का पूरा ध्यान खींच रहा है। घर के अंदर कभी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े तो कभी खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिल रही है। आने वाले एपिसोड में घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर घमासान देखने को मिलेगा। जाहिर है कि पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों की सहमति के आधार पर प्रणित मोरे को कैप्टन की रेस से बाहर कर दिया था। अन्य घरवालों ने जब टास्क कंप्लीट किया तो नतालिया जानोसजेक के साथ हादसा हो गया।
कैप्टेंसी टास्क को लेकर भिड़े घरवाले
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस घरवालों से कहते हैं, 'किसकी कैप्टेंसी की पतंग जमीन पर क्रैश कर जाती है, ये आज हम देखेंगे।' इसके बाद कैप्टेंसी के दावेदारों को एक टेबल पर बैठा दिया जाता है, जबकि बसीर अली और अभिषेक बजाज उनकी टेबल के नीचे से डोर को निकालने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर और फरहाना के झगड़ों में फैंस को दिखा प्यार, क्या शुरू हुई नई लव स्टोरी?
टास्क में दिखा वायलेंस
प्रोमो में आगे दिखाया गया कि अभिषेक और बसीर मिलकर अशनूर कौर की टेबल के नीचे से डोर निकालने की कोशिश करते हैं। तभी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें हर्ट हो रहा है। इस दौरान टेबल पर बैठे अवेज दरबार भी टास्क में खुद को संभाल नहीं पाते हैं और चिल्लाते हैं कि उन्हें लग रहा है। आखिर में बसीर और अभिषेक टेबल पर बैठीं नतालिया के पास जाते हैं।
नतालिया के साथ हुआ हादसा
प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही बसीर अली और अभिषेक बजाज नतालिया की टेबल के नीचे से डोर को निकालने की कोशिश करते हैं, तो टेबल का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे नतालिया बुरी तरह से जमीन पर गिर जाती हैं। वहीं अन्य घरवाले चिल्लाने लगते हैं। प्रोमो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि नतालिया को चोट लगी होगी। बता दें कि इससे पहले मृदुल तिवारी को भी मुंह में चोट लगी है।