Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज ग्रैंड फिनाले है. फैंस के बीच शो के विनर के बारे में जानने के लिए बैचेनी बढ़ती ही जा रही है. कई फैंस तो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों से भी वोट करवा रहे हैं. शो के फाइनल तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. ‘बिग बॉस 19’ की विनर ट्रॉफी की रेस में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट दौड़ लगा रहे हैं. अब से बस कुछ ही घंटों में शो के विजेता का नाम आ जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि आप ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख सकते हैं?
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले?
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 यानी आज रात को होगा. इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड की लाइव स्ट्रीमिंग रात 9 बजे JioHotstar पर शुरू हो जाएगी. वहीं, कलर्स टीवी पर इसका ब्रॉडकास्ट रात 10:30 बजे से शुरू होगा. ‘बिग बॉस 19’ के 5 फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे हैं, इनमें से ही कोई एक आज अपने साथ शो की ट्रॉफी जीतकर जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE: कौन होगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर? ये हैं शो के 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट
कितनी है शो की प्राइस मनी?
‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स की तरफ से अभी तक शो की प्राइस मनी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन वहीं, अगर पिछले सीजन की प्राइस मनी को देखा जाए तो शो का विनर अपने साथ 50 से 55 लाख रुपये की मोटी रकम ले जा सकता है. हालांकि, ग्रैंड फिनाले के आखिर में सलमान खान ही बताएंगे कि ‘बिग बॉस 19’ के विनर को कितनी प्राइस मनी मिलेगी.
फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए ऐसे करें वोट
‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के लिए वोटिंग लाइनें इस वीकेंड फिनाले से पहले ही शुरू हो गई थीं, जो रविवार, 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे बंद हो जाएंगी. अगर किसी को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना है तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने फोन में JioHotstar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद यूजर को अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, उम्र और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद यूजर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. मालूम हो कि एक यूजर 99 वोट डाल सकता है.
Bigg Boss 19 Grand Finale Contestant Ke Performance Ne Machaaya Apne Dance Se HUNGAMA 👁️#BiggBoss19Finale #BiggBoss19 pic.twitter.com/WPH7MfuANB
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 6, 2025
5 फाइनलिस्ट की क्वालिटी
शो के पांचों फाइनलिस्ट अपनी खास क्वालिटीज की वजह से सुर्खियों में बने रहे और फैंस का दिल जीता। कहीं तान्या मित्तल के अमीरी के किस्से और लैविश लाइफ की बात हो या फिर फरहाना भट्ट का मुंहफट होना, कहीं किसी को गौरव खन्ना की चुप्पी और समझदारी खूब पसंद आई. वहीं, अमाल मलिक का सॉन्ग गाना और दूसरे के लिए स्टैंड लेना भी कई लोगों के दिल को छू गया. इसके अलावा, प्रणित मोरे के जोक्स और काइंड नेचर को भी फैंस ने काफी पसंद किया. अब देखना होगा किस कंटेस्टेंट को फैंस का ज्यादा प्यार मिला है.