Bigg Boss 19 Finale Date: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। वैसे तो यह शो अक्टूबर में शुरू होता आया है लेकिन इस बार मेकर्स इसे 24 अगस्त को लेकर आए। शो को एक महीना पूरा हो चुका है और अब इसके फिनाले को लेकर अपडेट आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले कब और किस तारीख को होने वाला है?
4 महीने एंटरटेन करेगा शो
बिग बॉस का 19वां सीजन 4 महीने तक चलेगा इस बात का ऐलान को होस्ट सलमान खान ने शो के प्रीमियर पर ही कर दिया था। अब जब शो का प्रीमियर अगस्त में शुरू हुआ है तो इसका फिनाले दिसंबर में होना तय माना जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि बिग बॉस खबरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की नई कैप्टन बनीं Farrhana Bhatt, अब घरवालों पर चलाएंगी हुकूमत
इस तारीख को होगा फिनाले
बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की अनुमानित तारीख 5 दिसंबर, 2025 है। अगर मेकर्स की ओर से शो को आगे नहीं बढ़ाया गया तो उम्मीद है कि शाे इसी तारीख को खत्म हो जाएगा। हालांकि संभावनाएं बहुत कम हैं। बता दें कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि इस बार बिग बॉस 5 महीने तक चलेगा लेकिन इस सीजन को काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स 105 दिनों में बिग बॉस 19 का फिनाले कर सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी कुछ कंफर्म नहीं किया है।
अभी तक हुए सिर्फ 2 एविक्शन
बता दें कि बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। अभी तक सिर्फ एक बार एलिमिनेशन हुआ है। तीसरे हफ्ते में नगमा मिराजकर और नतालिया डबल एविक्शन के चलते घर से बेघर हो गई थीं। जबकि चौथे हफ्ते में नेहल चुडासमा का एविक्शन ताे दिखाया गया लेकिन उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था।