Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन डाउन शुरू हो गया है. हर किसी को रात 9 बजे का इंतजार है जब शो का ग्रैंड फिनाले शुरू होगा. फैंस की इस बैचेनी के बीच 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें आज रात होने वाले ग्रैंड फिनाले की एक झलक देखने को मिली. प्रोमो में एक बार फिर अमाल मलिक और शहबाज बदेशा का ब्रदरहुड देखने को मिला. वहीं, पूरे प्रोमो में तान्या मित्तल मिसिंग रहीं. चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रोमो में क्या कुछ है?
अमाल और शहबाज का 'हैलों ब्रदर'
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले की शानदार झलक देखने को मिली है. प्रोमो में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की भाईचारा और ब्रदरहुड देखने को मिल रहा है. प्रोमो में अमाल और शहबाज दोनों मिलकर सलमान खान और संजय दत्त के फेमस सॉन्ग 'हैलों ब्रदर' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अमाल मलिक और शहबाज के अलावा, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी भी इसी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE: ग्रैंड फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट्स ने डांस से मचाया हंगामा, प्रोमो हुआ वायरल
फरहाना-नेहल-कुनिका ने मचाया हंगामा
इसके अलावा प्रोमो में फरहाना भट्ट, नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद का जबरदस्त डांस देखने को मिला. 'बिग बॉस 19' की ये तीनों हसिनाएं एक साथ फेमस सॉन्ग 'हंगामा' पर डांस करते हुए जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. वहीं, प्रोमो में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का भी डियो डांस देखने को मिला, जहां अशनूर और अभिषेक 'ये लड़का बड़ा दीवान है' गाने पर डांस करते दिखाई दिए.
प्रोमो में मिसिंग रही तान्या मित्तल
जहां 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट डांस करते नजर आए. वहीं, इस पूरे प्रोमो में तान्या मित्तल मिसिंग रही. ग्रैंड फिनाले के प्रोमो में तान्या कहीं भी दिखाई नहीं दे रही हैं. तान्या के अलावा प्रतिण मोरे, बसीर अली, मालती चाहर और जीशान कादरी भी नजर नहीं आ रहे हैं.