TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: अशनूर कौर ने खेला सबसे ‘डर्टी गेम’, प्रणीत मोरे के सामने हुईं एक्सपोज

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर गौरव खन्ना के साथ कौन-सा गेम खेल रही हैं, वो अब पूरी दुनिया ने देख लिया है. भोली दिखने वालीं अशनूर शातिर स्ट्रेटेजी दिखा रही हैं. उन्होंने अब प्रणीत के सामने जो कुछ कहा है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रही हैं.

अशनूर कौर का असली चेहरा आया सामने. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल की तरह एक्ट्रेस अशनूर कौर को भी शुरू से जज किया जा रहा है. पहले हफ्ते में ही कुछ कंटेस्टेंट्स ने अशनूर को लेकर राय बना ली थी कि वो दिखने में जितनी शरीफ हैं, अंदर से उतनी ही चालाक और शातिर हैं. कुनिका सदानंद और अमाल मालिक पहले दिन से ही अशनूर को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सलमान खान खुद अशनूर को लेकर अभिषेक बजाज को कई बार अलर्ट कर चुके हैं. वहीं, अब अशनूर का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है. वो गेम के नाम पर किस तरह से लोगों का इस्तेमाल कर रही हैं, वो ट्रिक अब रिवील हो गई है.

यह भी पढ़ें: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में ‘पटाखा’ बन चमकी ये 7 हसीनाएं, अंबानी सास-बहू के सामने Malaika और Shanaya भी फेल

गौरव को हुई अभिषेक और अशनूर से शिकायत

कई बार अशनूर और अभिषेक को ये कहते हुए सुना गया है कि वो एक-दूसरे के अलावा सिर्फ प्रणीत मोरे को अपना दोस्त मानते हैं. गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी उनके ग्रुप का हिस्सा हैं, लेकिन ये दोनों उन्हें प्रायोरिटी पर नहीं रखते. कई टास्क में ये बात साबित भी हो चुकी है. दुश्मनों को छोड़कर अशनूर ने कई बार गौरव खन्ना पर ही अटैक किया है. इतना ही नहीं कैप्टेंसी टास्क में भी अभिषेक ने गौरव की मेहनत पर पानी फेरकर अशनूर को गलत तरह से जिताया था. कार के दौरान वोटिंग में भी ये दोनों गौरव को छोड़ अमाल के लिए वोटिंग कर रहे थे. अब गौरव ने ये सब नोटिस कर लिया और उन्होंने प्रणीत के सामने खुलकर अपनी बात भी रख दी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘राय नहीं पूछी…’, Mridul Tiwari पर फूटा Salman Khan का गुस्सा; टास्क में राय देना पड़ा भारी

गौरव ने दी ग्रुप छोड़ने की धमकी

गौरव ने कहा, 'जब कल गाड़ी के टाइम मैंने इन दोनों को देखा, तो दोनों हाथ नहीं उठा रहे थे, मैं बैठा था. जैसे ही मेरा नाम आया, मैं खड़े होकर पब्लिक को देखा रहा हूं. मुझे देखना था कि कौन क्या कर रहा है. इतना बेवकूफ ये नहीं हो सकती क्योंकि मैं अकेले चल सकता हूं. हम दोनों (मृदुल) किंग मेकर्स होंगे, अगर मैं अकेले चलता हूं. प्रियोरिटी में पहले अशनूर, फिर प्रणीत, फिर मैं और फिर मृदुल हैं. मैं तीसरे नंबर पर प्रियोरिटी पर यहां क्यों रहूं? यहां से मैं अपना गेम अकेले भी खेल सकता हूं. जिस दिन मैं फ्लिप करूंगा, मैं पलट दूंगा.' इसके बाद प्रणीत मोरे अकेले में अशनूर को समझाने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने अशनूर को कहा कि ग्रुप में कम्युनिकेशन गैप आ रहा है. प्रणीत ने अशनूर को कहा कि तुम और अभिषेक वेलकमिंग नहीं लगते. उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वो तीनों दोस्त हैं. प्रणीत ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि तुम दोनों दोस्त हो और मैं आकर बैठ रहा हूं.'

अशनूर ने दिखाया दोगला चेहरा

इसपर सफाई देते हुए अशनूर ने कहा, 'तेरे साथ लगता है कि दोस्त बैठा है. गौरव वो वाइब नहीं देते हैं, उनके साथ बहुत कैलकुलेट करके बात करनी पड़ती है. गेम में ऐसे दिखाते हैं कि मैं चला रहा हूं, वो मुझे नहीं पसंद.' इसके बाद प्रणीत ने उनसे साफ पूछा कि तुम्हें ग्रुप में रहना है या नहीं? तो अशनूर ने बेझिझक कहा, 'रहना है, पक्का.' इसके बाद प्रणीत उन्हें समझाते हुए नजर आए कि तो तुम्हारा बर्ताव भी वैसा रहना चाहिए. अभी ब्रिज वही हैं क्योंकि अशनूर और अभिषेक अप्रोचेबल नहीं लगते. फिर अशनूर ने कहा, 'ये ग्रुप छोड़ने का कारण नहीं लगता. हमें बस सेम पेज पर आना है और कुछ नहीं.' यानी वो गौरव खन्ना को पसंद भी नहीं करतीं, उन्हें कहीं सपोर्ट भी नहीं करती और जब वो ग्रुप छोड़ने की बात करते हैं, तो उन्हें कारण भी समझ नहीं आता. वो सिर्फ गौरव और मृदुल का शो में इस्तेमाल कर रही हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.