Gaurav Khanna In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों की काफी अटेंशन ग्रैब कर रहा है। शो में आए कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर हर हफ्ते झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हालिया एपिसोड में अभिषेक बजाज, शहबाज बदेशा, बसीर अली और अवेज दरबार के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे। इन सब के बीच जो सदस्य सबसे शांत नजर आ रहा है, वो गौरव खन्ना हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर गौरव को काफी ट्रोल किया जाने लगा है।
गौरव खन्ना की न गेम न स्ट्रैटिजी
बिग बॉस 19 में जब गौरव खन्ना की एंट्री हुई थी, तो उनके फैंस घर के अंदर उन्हें देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। कई लोग तो गौरव की वजह से यह शो देख रहे हैं लेकिन लगता है कि एक्टर दर्शकों को निराश करने का मन बना चुके हैं। तीन हफ्तों के बाद भी गौरव का न कोई गेम नजर आ रहा है और न कोई स्ट्रैटिजी दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम अनुराग डोभाल जल्द बनेंगे पिता, वाइफ रितिका ने दी गुड न्यूज
सोशल मीडिया पर भी मिला सबूत
बता दें कि गौरव खन्ना के फीके गेम का सबूत सोशल मीडिया पर भी मिलना शुरू हो गया है। एक्स पेज BB Tak ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'गौरव किसी टास्क में हिस्सा नहीं ले रहे। कुकिंग शो जीत लिया लेकिन बिग बॉस के घर में खाना भी नहीं बना सकते। बस दर्शक बनकर बैठे हैं, हम बाहर से देख रहे हैं और वो अंदर से देख रहे हैं।' इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी सहमति जताते हुए गौरव को ट्रोल कर रहे हैं।
सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं गौरव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ताे गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं। वह कथित तौर पर 17.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनकर भी गौरव न तो बिग बॉस में खास एक्टिव दिख रहे हैं और न किसी गेम में पूरी एनर्जी के साथ हिस्सा ले रहे हैं। यहां तक कि वह घर के कामों से भी बचते दिख रहे हैं।