Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 ने पहले ही दिन से दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। शो के तीन एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं और अभी से घरवाले दो ग्रुप में बंटता हुआ नजर आने लगा है। एक तरफ गौरव खन्ना है, जो गेम में अभी तक कुनिका और अवेज दरबार के साथ नजर आ रहे थे लेकिन तान्या मित्तल की साजिश ने कुनिका और गौरव के 'मां बेटे' वाले रिश्ते में भी दरार डाल दी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो काफी हद तक घरवाले एक साइड नजर आने लगे हैं और गौरव खन्ना उनकी रडार पर हैं।
तान्या मित्तल ने लगाई आग
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तान्या मित्तल कुनिका से कहती हैं कि उन्हें लगता है सबसे ज्यादा क्लोज बॉन्डिंग गौरव खन्ना और कुनिका के बीच में है। ये सुनने के बाद कुनिका भड़क जाती हैं और कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रोमो में गौरव उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि तान्या उनके दिमाग में जहर भरने की कोशिश कर रही हैं। इस पर कुनिका कहती हैं कि उन्हें भी दिखाई दे रहा है।
तान्या की साजिश की भेंट चढ़े गौरव-कुनिका
प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि तान्या मित्तल, कुनिका और गौरव खन्ना के 'मां बेटे' वाले रिश्ते में आग लगाने के बाद गार्डन एरिया में आती हैं। वह जीशान कादरी से हाथ मिलाते हुए कहती हैं कि दोनों भयंकर लड़ाई कर रहे हैं। इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। वहीं कुनिका गुस्से में गौरव से कहती नजर आ रही हैं कि वह किसी की मम्मी बनने के लिए शो में नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रहे Gaurav? 5 कारणों से उठे सवाल
घर में अकेले पड़े गौरव
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वक्त गौरव खन्ना इस वक्त घर में अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। जीशान कादरी के साथ उनकी लगातार फाइट हो रही है। वहीं अन्य घरवाले भी गौरव को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं। एक कारण यह भी है कि गौरव अन्य घरवालों की तरह शो में कुछ काम नहीं कर रहे हैं।