Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी ज्यादा खास होने वाला है। पहली और सबसे बड़ी वजह यह है कि इस हफ्ते किसी एक सदस्य का जाना फिक्स है। ये रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि घर में डबल एविक्शन हो सकता है। दूसरी वजह ये है कि गौहर खान की शो में एंट्री होने वाली है। एक महीने से भी कम उम्र के बच्चे को घर छोड़कर गौहर फैमिली ड्यूटी निभाती नजर आएंगी। उनके शो में आने के बाद घरवालों की क्लास लगना तय है।
अवेज दरबार के सपोर्ट में आएंगी गौहर
जाहिर है कि गौहर खान ने इसी महीने 1 सितंबर, 2025 काे अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया था। एक्ट्रेस का न्यू बॉर्न बेबी बॉय अभी एक महीने का पूरा भी नहीं हुआ है और गौहर उसे घर छोड़कर शो में आने वाली हैं। यही नहीं डिलीवरी के बाद भी गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं और अपने ब्रदर-इन-लॉ अवेज दरबार के सपोर्ट में बराबर अपनी राय रखती रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की फिनाले डेट आई सामने, जानें किस दिन मिल सकती है विनर को ट्रॉफी
अमाल मलिक की क्लास लगना तय
पिछले कुछ एपिसोड्स में अमाल मलिक और बसीर अली को अवेज दरबार पर काफी पर्सनल कमेंट्स करते हुए देखा गया था। लेटेस्ट एपिसोड में बसीर ने अवेज के पास्ट को कुरेदने की कोशिश की थी। गौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अमाल और बसीर की क्लास लगाई थी। अब एक्ट्रेस वीकेंड का वार में आकर घरवालों को रियलिटी चेक देने वाली हैं।
इन सेलिब्रिटीज की होगी एंट्री
गौहर खान के अलावा इस वीकेंड का वार में फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कास्ट भी आने वाली है। एक्टर वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और रोहित सराफ की शो में बतौर गेस्ट एंट्री होगी। कुल मिलाकर बिग बॉस 19 का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है।