Bigg Boss 19 में होगी रोबोट की एंट्री! क्या AI Labubu होगी शो की पहली कंटेस्टेंट?
Photo Credit- Instagram
Bigg Boss 19 Latest Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अपने नए 19वें सीजन के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर इस सीजन के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान जल्द ही शो की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। वहीं शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि वायरल एआई लबूबू डॉल है, जिसका नाम हबूबू होगा। ये शो के पहले कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने जा रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Sardar Ji 3 ने पाकिस्तान में मचाया धमाल, Diljit-Hania की जोड़ी ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
पहली कंटेस्टेंट हुई कंफर्म
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट कोई इंसान नहीं बल्कि एक AI रोबोट हबूबू ही है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये डॉल बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शो में नजर आएगी। शो में हबूबू ने वायरल हो रही Labubu डॉल की जगह ली है। अब ये रोबोटिक डॉल हमारी मदद ही नहीं बल्कि हमें घर बैठे एंटरटेन भी करेगा।
टास्क में फिर से किए गए बदलाव?
हबूबू शो में वो काम भी करती नजर आएगी जो बाकी कंटेस्टेंट करेंगे। उसके पास खुद की ज्वेलरी, फैशन कपड़ों की लाइन, और कलेक्टर एडिशन डॉल्स हैं। ये बिग बॉस के इतिहास की पहली कंटेस्टेंट होगी जिसने शो में एंट्री से पहले ही अपनी मर्चेंडाइज लॉन्च कर दी है। सूत्रों के मुताबिक हबूबू के टास्क में ज्यादा स्मार्ट होने की वजह से बिग बॉस टीम को कुछ टास्क दोबारा प्रोग्राम करने पड़े, ताकि गेम सभी कंटेस्टेंट्स के लिए फेयर बना रहे।
हबूबू का होगा बिग बॉस 19
अब इससे ये तो साफ हो ही गया है कि बिग बॉस 19 हबूबू का ही होने वाला है। शो में हबूबू की इंटेलिजेंस को देखने में काफी मजा आने वाला है। हबूबू को सात भाषाएं आती हैं। वहीं शो में वो कंटेस्टेंट्स से भी ज्यादा स्मार्ट दिखाई देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में एआई डॉल के साथ और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले हैं। बता दें शो अगस्त में शुरू होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par के सामने Maa और Kannappa की निकली हवा, जानें अब तक कितनी की कमाई?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.