Bigg Boss 19 First Nomination: सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन शुरू हो गया है। इस शो ने शुरुआत के साथ ही ऑडियंस को फुल-ऑन ड्रामा के साथ एंटरटेन करना शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही शो के कंटेस्टेंट्स के बीच तनातनी और खींचतान देखने को मिल रही है। शो के अंदर 2 दिन में 3 बार तो नॉमिनेशन प्रोसेस हो गया है। जिसमें असली वाला नॉमिनेशन बीते दिन हुआ। जिसमें कुल 7 कंटेस्टेंट्स को कारण के साथ नॉमिनेट किया गया। चलिए जानते हैं कि शो का पहला नॉमिनेशन कैसा रहा और नॉमिनेट होने वाले वो 7 कंटेस्टेंट कौन हैं?
नॉमिनेशन टास्क में अफरा-तफरी
26 अगस्त को 'बिग बॉस 19' का दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट किया गया। शो में पूरे दिन खींचतान और लड़ाई के बाद शाम को असेंबली रूम में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई। यहां घरवालों ने शो से बाहर करने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया है। बिग बॉस ने सभी घरवालों को 2 ऐसे कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने को कहा, जो घर में बने रहने के योग्य नहीं हैं। इसके बाद से ही नॉमिनेशन टास्क में अफरा-तफरी मच गई।
पहले हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बीबी हाउस के घरवालों ने कुल 7 कंटेस्टेंट्स को घर में रहने के योग्य नहीं माना है, जिनमें नीलम गिरी, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक का नाम शामिल हैं। नॉमिनेशन टास्क में सबसे ज्यादा 8 वोट नीलम गिरी को मिले हैं। ज्यादातर घरवालों को वह शो में रहने के काबिल नहीं लगती है। वहीं, 7 वोट के साथ दूसरे नंबर पर तान्या मित्तल रही। घरवालों का मानना है कि वह रियल नहीं हैं और फेक दिखावा करती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के बाद सिसक-सिसक रोने लगी तान्या मित्तल, जानें किस कंटेस्टेंट किया ज्यादा दुखी
किसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वोट
नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच बातचीत होते हुए दिखाया गया, जहां तान्या गार्डन में लेटकर रोती हुई दिखाई दी। वहीं, अमाल और मृदुल हंसते हुए दिखाई दिए। इस दौरान गौरव और आवेज के बीच भी बातचीत हुई।