Bigg Boss 19: कलर्स के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत हो गई है; शो में आए दिन एक न एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले ही हफ्ते में ही घर के अंदर फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले ही नॉमिनेशन टास्क को किया गया है, जिसमें 7 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया। इसके बाद अब शो में बीबी हाउस के पहले कैप्टन के लिए टास्क किया गया। जिसकी रेस से बशीर अली पहले ही बाहर हो गए थे। तो चलिए जानते हैं कि 'बिग बॉस 19' के घर का पहला कैप्टेंसी चुनाव किसने जीता है।
कैप्टनसी टास्क की रेस
कैप्टनसी टास्क की रेस से बाहर तान्या मित्तल इसका संचालन कर रही थी। वहीं, बाकी घरवाले इस टास्क को करने रहे थे। इस दौरान बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विकल्प चुनने की अनुमति दी। इसके बाद अशनूर कौर, जीशान कादरी, बसीर अली, अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद ने कैप्टनसी टास्क में हिस्सा लिया। इसके पहले राउंड में बसीर अली और जीशान कादरी बाहर हो गए। इसके बाद लास्ट टॉप 3 में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच टाइल्स पेंट करने का मुकाबला हुआ।
कौन बना 'बिग बॉस 19' का पहला कैप्टन?
कैप्टनसी टास्क के दौरान टाइल्स पेंट करने वाले मुकाबले में अभिषेक और अशनूर को हराकर कुनिका सदानंद ने टास्क जीत लिया। इसी के साथ कुनिका 'बिग बॉस 19' के घर की पहली कैप्टन बन गई हैं। इसी के साथ उन्हें घर की सारी जिम्मेदारी और खास सुविधाएं भी मिली हैं। हालांकि, अभिषेक और अशनूर ने भी टास्क में काफी अच्छा परफोर्म किया है।