Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. घर में सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. लड़ाई के अलावा ये शो इस बार अपनी बदलती दोस्ती की वजह से भी ऑडियंस के काफी पसंद किया जा रहा है. इस समय शो में लोगों को फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के नए-नए रंग देखने में मजा आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया. इसमें फरहाना भट्ट तान्या मित्तल को उनके और अमाल मलिक के रिश्ते की सच्चाई का आईना दिखाती नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल को क्या कुछ कहा?
'मुझे नहीं लगता, तू अमाल को भाई मानती है…'
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल गार्डन एरिया के सोफे पर बैठे आपस में बात करती दिखाई दे रही हैं. वहीं, शहबाज बदेशा और नीमल गिरी उन्हें दूर देखते नजर आ रहे हैं. इस दौरान फरहाना भट्ट तान्या से कहती हैं कि 'अमाल से बाहर भी दुनिया है.' फरहाना आगे कहती है कि 'मुझे नहीं लगता कि तू कल से पहले अमाल को अपना भाई मानती थी.' इसके जवाब में तान्या कहती है कि ऐसा बस सबको लगता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मन करता है चांटे मारू तुझे…’, मालती चाहर ने किस कंटेस्टेंट के लिए कही ये बात?
फरहाना ने तान्या को दिखाया आईना
इसके बाद फरहाना कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए तान्या से कहती है कि 'इतना नहीं मरते यार किसी पर इस तरह से. अमाल के सामने तो तू एक दम ही अलग इंसान बन जाती है.' इस पर तान्या जवाब देती हैं कि वो अमाल को लेकर बहुत ज्यादा कंसर्न हैं. इसके बाद फरहाना कहती है कि 'किसी के लिए इतना भी कंसर्न मत दिखा कि तू लोगों को चेप लगने लगे.'
'क्या अमाल के लिए कोई फिलिंग्स हैं…'
इसके बाद तान्या अपनी सफाई देते हुए फरहाना से कहती है कि उनके लिए वो सब मैटर नहीं करता, वो जो अमाल के लिए करती हैं, उसमें उन्हें खुशी मिलती है. इसलिए वो अमाल के लिए कंसर्न हैं. इसके बाद फरहाना सीधे-सीधे तान्या से पूछती है कि क्या उनके दिल में अमाल के लिए कोई फिलिंग्स हैं. इस पर तान्या कुछ नहीं कह पाती.