Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़े के बीच फैमिली वीक शुरू हो गया. बिग बॉस के घर में जहां कुनिका सदानंद के बेटे अयान, अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह और गौरव खन्ना की पत्नी आकंक्षा चमोला की एंट्री हो गई हैं. वहीं, अब घर में फरहाना भट्ट की मम्मी भी आने वाली हैं. इसका एक नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है. जिसमें फरहाना की मां के आते ही घर का माहौल बदलता दिखाई दिया.
फरहाना भट्ट के मां की घर में एंट्री
'बिग बॉस 19' के घर में इस समय कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और गौरव खन्ना को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को अपने फैमिली मेंबर्स के आने का इंतजार है. मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में फरहाना भट्ट का ये इंतजार खत्म होता दिखाई दिया. प्रोमो में फरहाना भट्ट की मां की घर में एंट्री दिखाई गई. जिनके आने के बाद घर का पूरा माहौल ही बदल गया.
यह भी पढ़ें: किस किया और गोद में उठाया, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग कोजी हुए हार्दिक पांड्या, फोटो वायरल
मां और बेटी का इमोशनल बॉन्ड
प्रोमो में पहले तो फरहाना भट्ट और मां का इमोशनल बॉन्ड दिखाया गया, जहां फरहाना अपनी मां के पैर पकड़कर और उनके गले लगकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद फरहाना की मां गौरव खन्ना के पास जाती हैं और उनसे कहती हैं, 'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं… मतलब बहुत बड़ी फैन हूं. आप सच में सुपरस्टार हैं.' इस पर फरहाना हंसते हुए कहती हैं, 'मेरी मां मुझे रोस्ट करने आई हैं.'
फरहाना की मां ने किया अमाल को किया रोस्ट
इसके बाद घर के गार्डन एरिया में फरहाना की मां अमाल मलिक से मिलती हैं, जहां अमाल ने उनसे फरहाना की शिकायत करते हुए कहा, 'माफ करना आंटी, लेकिन इसकी जुबान इतनी लंबी क्यों है?' इस पर फरहाना की मां के जवाब ने अमाल की बोलती बंद कर दी. उन्होंने कहा, 'बेटा तुमसे कम लंबी है इसकी जुबान'. बता दें कि अभी तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा के फैमिली मेंबर्स का आना अभी बाकी है.