Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। खासतौर पर कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच काफी घमासान देखने को मिलता है। लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच नया कैप्टन बनने को लेकर संग्राम होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट्स में बताया गया था कि गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। दोनों ही आमने-सामने थे और अब नया अपडेट आया है कि फरहाना ने ये टास्क जीत लिया है और वो घर की नई कैप्टन बन गई हैं।
घरवालों पर चलेगी फरहाना की हुकूमत
लाइव फीड अपडेट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के पांचवें हफ्ते में आकर फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बन गई हैं। उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को हरा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फरहाना घरवालों पर किस तरह से अपनी हुकूमत चलाती हैं? खासतौर पर उनके लिए जिनसे फरहाना की बिल्कुल नहीं बन रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Nehal Chudasama की घर में हुई री- एंट्री, फिर बदला घर का माहौल
घरवालों को देना था वोट
बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने घरवालों को फरहाना और गौरव के लिए वोट करना था। इस दौरान अभिषेक, कुनिका, अशनूर, अवेज, प्रणित और मृदुल ने गौरव खन्ना को सपोर्ट करते हुए वोट किया। वहीं अमाल, बसीर, नेहल, जीशान, नीलम, शहबाज और तान्या ने फरहाना को सपोर्ट करते हुए वोट किया। आखिर में फैसला फरहाना के पक्ष में आया और वो जीत गईं।
नेहल ने आते ही फोड़ा बम
बता दें कि नेहल चुडासमा की एंट्री भी बिग बॉस में हो गई है। उन्हें वीकेंड का वार में सीक्रेट रूम में भेजा गया था। अब नेहल घर में आ चुकी हैं और उन्होंने आते ही सबसे पहले अमाल मलिक और तान्या मित्तल को निशाने पर लिया है। उन्होंने अमाल के चेहरे से नकाब हटाया और तान्या के लिए कहा कि वो ये विक्टिम कार्ड नहीं..विक्टिम कार्ड का 100× खेलती हैं।