Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का बीते रात ग्रैंड प्रीमियर किया गया। इसके साथ ही शो के सभी 16 कंटेस्टेंट के नाम और चेहरे से पर्दा उठ गया है। सलमान खान ने अशनूर कौर से लेकर अमाल मलिक तक का बीबी हाउस में ग्रैंड तरीके से स्वागत किया। घर में जानते ही सभी घरवाले पहले तो अपने साथी सदस्यों से मेलजोल बढ़ाते दिखाई देते हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो के पहले दिन का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें बिग बॉस सभी घरवालों को पहले दिन एक बड़ा फैसला लेने का टास्क देते हैं। चलिए जानते हैं कि बिग बॉस का पहला टास्क क्या है।
पहले दिन ही सीजन का बड़ा फैसला
शो के मेकर्स ने जो नया प्रोमो रिलीज किया है, उसमें सभी 16 कंटेस्टेंट्स एक लिविंग रूम में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बिग बॉस सभी घरवालों को एक टास्क देते हैं। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि घरवालों को इस सीजन का पहला बड़ा फैसला लेना होगा, जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट 15 और 16 में से किसी एक ऐसे का नाम बताना है जो उनकी नजर में बिग बॉस के घर में रहने के लायक नहीं है। इसके साथ ही प्रोमो में देखा जा सकता है कि पहले टास्क में ही सभी घरवाले परेशान हो गए। उन सभी के लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 घर में जाते ही Mridul Tiwari ने इस कंटेस्टेंट से बढ़ाई दोस्ती, लेकिन अंग्रेजी ने…
कौन है 15वां और 16वां कंटेस्टेंट?
प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि 'बिग बॉस 19' का पहला दिन बहुत ही मजेदार और सरप्राइजिंग होने वाला है। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले किसे शो में रहने के लायक मानते हैं और किसे नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि 15वें कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी हैं और 16वें कंटेस्टेंट अमान मलिक हैं। अब इन दोनों में से किसका सफर होगा और किसकी यात्रा शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी?