Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। पहले ही दिन से अधिकतर घरवालों ने कैमरे के सामने अपनी सुपर एक्टिवनेस दिखानी शुरू कर दी है। वहीं दर्शक भी अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कंटेस्टेंट्स का काफी क्रेज देखा जा रहा है। सिर्फ 3 दिनों के अंदर उसने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह बसीर अली हैं, जो एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। गौरव खन्ना भी उनसे पीछे होते दिख रहे हैं।
लोगों को दिखी बसीर की ये क्वालिटी
सोशल मीडिया पर बसीर अली काफी ट्रेंड कर रहे हैं। यही नहीं लोग उनका फुल सपोर्ट भी कर रहे हैं। अधिकतर लोगों का मानना है कि बसीर जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, वह न सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि सही बात पर बोलने का दम भी रख रहे हैं। जहां उन्हें स्टैंड लेने की जरूरत है, बसीर वहां अपना और घरवालों का स्टैंड ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में 800 साड़ियां लेकर पहुंची Tanya Mittal? अंकिता लोखंडे का टूटा रिकॉर्ड
एक्स कंटेस्टेंट्स भी कर रहे सपोर्ट
बसीर अली को को सिर्फ दर्शकों का नहीं बल्कि बिग बॉस के एक्स विनर का सपोर्ट भी मिल रहा है। जिस दिन उन्होंने शो में एंट्री ली थी, तब दिग्विजय राठी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए हिंट दिया था कि बसीर बिग बॉस 19 के विनर बन सकते हैं। वहीं प्रिंस नरूला भी शुरू से बसीर अली के सपोर्ट में दिख रहे हैं।
यहां देखें अन्य लोगों के ट्वीट
कौन हैं बसीर अली?
बता दें कि बसीर अली स्प्लिट्सविला 10 के विनर हैं। इसके अलावा उन्हें रोडीज राइजिंग और ऐस ऑफ स्पेस 2 में भी देखा गया है। बसीर ने मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने जी टीवी के शो कुंडली भाग्य से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब वह बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं।