Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक हफ्ता पूरा कर चुका है। पूरे हफ्ते में घरवालों की लड़ाई और झगड़े देखने को मिले हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी। वहीं कुछ ऐसे रहे हैं, जो कैमरे से ही गायब दिखाई दिए। इस बीच बिग बॉस 19 का बॉस मीटर सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि पूरे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यही नहीं बॉस मीटर में किस कंटेस्टेंट ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है, ये भी पता चल गया है।
बॉस मीटर में सबसे ऊपर कौन?
बिग बॉस 19 पर अपडेट देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने फर्स्ट वीक का बॉस मीटर चार्ट शेयर किया है, जिसमें घर के 5 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। आखिरी नंबर वाला नाम काफी हैरान करने वाला है। इसलिए नहीं कि वह लिस्ट में है, बल्कि इसलिए क्योंकि उस नाम को ऊपर होना चाहिए था। वैसे आपको बता दें कि बॉस मीटर में सबसे ऊपर बसीर अली ने अपनी जगह बनाई है। उन्हें 4.6 हजार लाइक्स मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 को मिला नया कैप्टन, अब घरवालों पर हुकूमत चलाएगी सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट
दूसरे नंबर पर कौन?
बॉस मीटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है, वो अभिषेक बजाज का है, जो 1.4 हजार लाइक्स के साथ में हैं। तीसरे नंबर पर तान्या मित्तल ने अपनी जगह बनाई है, जिन्हें 337 सौ लाइक्स मिले हैं। चौथे नंबर पर कुनिका सदानंद हैं, जिन्हें 217 लाइक्स मिले हैं। वहीं सबसे आखिर यानी पांचवें नंबर पर जीशान कादरी हैं, जिन्हें 217 लाइक्स मिले हैं।
बसीर अली सबसे ज्यादा ट्रेंड में
वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रहे बसीर अली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों को भी उनका गेम काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके अलावा जीशान कादरी, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, कुनिका, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और नेहल भी किसी से पीछे नजर नहीं आ रहे हैं।