Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. अब इस शो में एक लव स्टोरी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ये लव स्टोरी अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नहीं, बल्कि बसीर अली और नेहल चुडासमा की है. जी हां, उन्हीं बसीर और नेहल की बात हो रही है, जो कुछ समय पहले एक-दूसरे की ना शक्ल देखना चाहते थे और ना ही एक-दूसरे से कोई रिश्ता रखना चाहते थे. बसीर कुछ दिनों पहले तक फरहाना भट्ट से फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे थे. अब रातों-रात बसीर और नेहल का प्यार परवान चढ़ गया है. दोनों ना सिर्फ पूरा दिन एक-दूसरे के साथ बैठे रहते हैं, बल्कि अब खुलेआम प्यार भी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों गुपचुप तरीके से हुआ Asrani का अंतिम संस्कार? आखिरी इच्छा में भी छलका प्यार
बसीर की गोद में नेहल ने रखा सिर
'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि नेहल सुबह-सुबह बसीर की गोद में सिर रखकर लेटी हुई हैं और दोनों का रोमांस जोरो-शोरो पर है. इसके बाद कुनिका सदानंद भी इन्हें प्यार से चिढ़ाती हुई नजर आती हैं और फिर बसीर और नेहल ब्लश करने लगते हैं. कुनिका इन दोनों को सलाह देती हैं कि वो इन मोमेंट्स को एन्जॉय करें और आगे के बारे में ना सोचें. दूसरी तरफ घरवाले इस नई लव स्टोरी का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फरहाना भट्ट भी इस रिश्ते पर टिप्पणियां करती हुई नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma X Review: ‘परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है…’, Ayushmann और Rashmika की फिल्म को फैंस से मिला ‘थम्ब्स अप’
फरहाना बोलीं लव एंगल की जरूरत नहीं
बाथरूम एरिया में गौरव खन्ना अपने दोस्तों के बीच फरहाना भट्ट से कहते हैं, 'तुम दोनों को एक हफ्ते तक कंटीन्यू करनी चाहिए थी एक्टिंग. डायनामिक्स घर के थोड़े हिलते कि ये क्या हो रहा है यार? तो जवाब में फरहाना कहती हैं, 'मुझे सर्वाइवल के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है.' फरहाना की ये बात सुनकर गौरव, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर इम्प्रेस हो जाते हैं और उन्हें शाबाशी देने लगते हैं. इसके बाद अभिषेक फरहाना से पूछते हैं कि उन्हें तो ये नाटक लग रहा था, तो फरहाना जवाब देती हैं कि उन्हें बसीर की साइड से फेकनेस लग रही है, नेहल का उन्हें नहीं पता. हालांकि, अभिषेक का इस मामले में कहना है कि बसीर और नेहल दोनों बैठकर परफॉर्म कर रहे हैं.
बसीर ने कुनिका को बताई अपनी फीलिंग्स
वहीं, दूसरी तरफ बसीर कुनिका को अपनी फीलिंग्स खुलकर बता रहे हैं. बसीर ने कहा, 'जब मैं ऐसे किसी इंसान के साथ होता हूं, जो मेरी तरह है. जो शायद थोड़ा टॉक्सिक, एक्स्ट्रा, क्रेजी है, तो मैं जानता हूं कि ये बैलेंस है.' यहां बसीर नेहल की ही बात कर रहे हैं. आपको बता दें, अब इन दोनों की लव स्टोरी शो में शुरू तो हो गई है, लेकिन घरवालों को ये रियल नहीं लग रही है. हर कोई इसे बसीर और नेहल का सोचा-समझा लव एंगल बता रहा है. इस शो के फैंस को भी बसीर और नेहल की केमिस्ट्री फेक लग रही है.