Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में दोस्ती टूटने का दौर चलता रहा. इसी तरह घरवालों ने लड़ते-झगड़ते पूरे हफ्ते का सफर पार कर लिया है और वीकेंड का वार आ गया. शो के मेकर्स की तरफ से अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं. इसी बीच शो में एविक्शन को लेकर भी एक शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल, इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से 2 सदस्य बेघर होने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि वो 2 contestants कौन हैं?
कौन-कौन होगा एविक्ट?
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' में इस बार होने वाले डबल एविक्शन को लेकर काफी जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. फैन पेज BBTak की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते बिग बॉस के घर से जो 2 कंटेस्टेंट्स बेघर होने वाले हैं, उनमें से पहला नाम नेहल चुडासमा का है. वहीं, दूसरा नाम बसीर अली का सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते नेहल चुडासमा और बसीर अली का सफर खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘फिल्म नहीं यज्ञ है ये…’ रवि दुबे ने ‘रामायण’ के लिए दिए कई बलिदान, जानें ‘राम’ के लिए क्या बोले ‘लक्ष्मण’
नहीं होगा कोई सीक्रेट रूम ड्रामा
बता दें कि BBTak की रिपोर्ट के अनुसार ही पहले खबरें आ रही थीं कि वीकेंड का वार में डबल एविक्शन की घोषणा होगी. लेकिन सिर्फ एक सदस्य को ही घर से बेघर किया जाएगा. वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा. इसके साथ ही बताया गया कि नेहल चुडासमा इस हफ्ते एविक्ट होंगी. हालांकि, तब दूसरे सदस्य का नाम रिवील नहीं किया गया था. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नेहल और बसीर अली दोनों का पत्ता इस घर से कटने वाला है. इसका मतलब साफ है कि इस बार कोई सीक्रेट रूम ड्रामा नहीं होगा.
नेहल और बसीर के बीच नजदीकियां
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से नेहल और बसीर के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही थी. इसे देखते हुए बाकी घरवालों ने इन दोनों के रिश्ते पर भी सवाल उठाते दिखाई दिए थे. इस दौरान कई बार बसीर के साथ गहरी दोस्ती की बात पर नेहल शर्माती हुईं भी नजर आई. दोनों ने ये माना था कि उन्हें एक दूसरे की कंपनी बहुत ही पसंद है.