Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त फरहाना भट्ट के इर्द-गिर्द ही चल रहा है. फरहाना भट्ट ने अपने गेम में ऐसा बदलाव किया है कि हर कोई चौंक गया है. पहले फरहाना के अपने दोस्तों से एक टास्क में झगड़े हुए और अब फरहाना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड नेहल चुडासमा से भी दोस्ती का रिश्ता तोड़ दिया है. फरहाना काफी दिनों से कह रही थीं कि उन्हें ये दोस्ती अब बोझ लगने लगी है और अब फाइनली फरहाना ने ये बात खुद बड़े ही प्यार से नेहल को भी बता दी है. इससे घर के डायनामिक्स पूरी तरह से बदल गए हैं. नेहल एक तरफ इमोशनल हैं, तो दूसरी तरफ वो बसीर अली से सिम्पथी बटोर रही हैं.
बसीर ने फरहाना से किया झगड़ा
आपको बता दें, फरहाना ने जैसे ही नेहल से चीजें क्लियर की तो वो बसीर के पास जाकर रोने लगीं. इस दौरान बसीर ने नेहल के सामने फरहाना की बुराइयां की और उन्हें मूव ऑन करने के लिए कह दिया. हालांकि, बाद में वही बसीर फरहाना के पास बैठकर उनके इस फैसले पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बसीर ने फरहाना से पूछा कि क्या उन्होंने नेहल से इस बारे में बात की थी कि उन्होंने क्या किया क्या नहीं? बसीर का कहना है कि फरहाना ने बस सीधे आकर 10 चीजें सुना दीं कि उन्हें क्या पसंद नहीं है और फिर दोस्ती खत्म कर दी. ऐसे में बसीर ने अब फरहाना से सवाल किया है कि क्या दोस्ती ऐसे निभाते हैं?
यह भी पढ़ें: Asrani का निधन के बाद आखिरी वीडियो वायरल, मौत से 10 दिन पहले इवेंट में खुशी-खुशी किया था ये काम
फरहाना और नेहल के मामले में कूदे बसीर
जवाब में फरहाना ने भी कह दिया कि वो ऐसी ही हैं. तो बसीर ने कहा कि वो चाहते हैं कि दुनिया देखे कि फरहाना की दोस्ती और पर्सनालिटी कैसी है और वो फैसले कैसे लेती हैं? फरहाना इसके बाद गुस्से में भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'बसीर अली आप दिखाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कम से कम मैं आप लोगों की तरह फेक इमेज दिखाने के लिए नहीं खेलती. या हूं नहीं फेक, या तुम वो बंदे थे जो सबसे ज्यादा अगेंस्ट थे मेरे कि नेहल और मेरी दोस्ती क्यों है? तुम वो थे और आज तुम ये मीठी-मीठी बाते करोगे, मेरे गले से नहीं उतरेगी।'
फरहाना ने गुस्से में तान्या को भी लपेटा
फरहाना भट्ट ने आगे गुस्से में कहा, 'मैं तान्या मित्तल नहीं हूं. मैं सामने आकर खेलती हूं. मैं तान्या मित्तल नहीं कि सच्चाई सामने लानी पड़ी. मैं सामने हूं, अपनी सच्चाई के साथ हूं।' अब फैंस इस बात से कंफ्यूज हैं कि एक तरफ बसीर अली फरहाना से दोस्ती नहीं रखना चाहते और दूसरी तरफ वो उनके फैसले से इतना नाराज हो रहे हैं. अब लगता है घर में काफी तमाशा होने वाला है.