Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन क्लैश का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. 'बिग बॉस 19' के घर में हर दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होता दिख रहा है. शो के नए एपिसोड में देखा गया कि कुणिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी मिलकर अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग कर रही हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में इस बात का मुद्दा बनाया है. इसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने अशनूर कौर का सपोर्ट करते हुए कुणिका, तान्या और नीलम की निंदा की है. अब इस मामले पर 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट अवेज दरबार का रिएक्शन सामने आया है.
अवेज दरबार ने किया अशनूर को सपोर्ट
बॉडी शेमिंग के मामले में अवेज दरबार ने अशनूर कौर को सपोर्ट किया. अवेज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अशनूर कौर की टीम इंस्टाग्राम का एक वीडियो रीपोस्ट किया. इस वीडियो में अशनूर बाकी कंटेस्टेंट्स से घर का नियम तोड़ने के लिए माफी मांगती दिखाई दे रही हैं. वहीं, फरहाना भट्ट उन पर चिल्लाती और उन्हें भला-बुरा बोलती नजर आ रही हैं. इसी वीडियो में तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और नीलम गिरी मिलकर अशनूर के वजन-मोटापे को लेकर भद्दे कमेंट करती दिख रही हैं. इस दौरान अमाल मलिक और शहबाज भी अशनूर की बॉडी टाइप के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
हमेशा की तरह घटिया…
इस वीडियो के साथ अवेज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कैप्शन भी लिखा, 'हमेशा की तरह घटिया कमेंट!!! लेकिन मुझे पता है कि अशनूर बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और वह इसे शांति से संभाल लेंगी.'
यह भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा की Spirit में ये कोरियन एक्टर बनेगा विलेन, प्रभास को देगा टक्कर
अशनूर के लुक पर बात
बता दें कि लाइव फीड में भी तान्या और नीलम मिलकर अशनूर के लुक पर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं, जहां तान्या कहती है कि अशनूर के रेगुलर जिम सेशन लेने के बावजूद, उनका वजन बढ़ रहा है. वहीं, नीलम ने अशनूर के बढ़ते वजन पर हैरानी जताई और कहा कि वो हर रोज वर्कआउट करती हैं, इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.