Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो का तीसरा हफ्ता चल रहा है और घरवालों के बीच लड़ाइयां और हंगामे होने शुरू हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि तीसरे हफ्ते में आकर अवेज दरबार भी सुपर एक्टिव होते दिखने लगे हैं। जाहिर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अवेज दरबार नॉमिनेट हैं। शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अवेज दरबार और बसीर अली के बीच जमकर झगड़ा हो रहा है।
अवेज और बसीर में हुआ झगड़ा
बिग बॉस 19 से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान अवेज दरबार और बसीर अली के बीच किसी बात को लेकर तू तू-मैं मैं शुरू हो गई है। प्रोमो में दिखाया गया है कि बसीर, अवेज से टास्क में फेयर रहने के लिए कहते हैं। इस पर अवेज चिल्लाते हुए कहते हैं कि ऊंची आवाज में उनसे बात न करें। तभी बसीर भड़क जाते हैं और पूछते हैं कि वो क्या कर लेंगे?
यह भी पढ़ें: तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा…' Bigg Boss 19 में शहबाज बदेशा ने किसे दी खुलेआम धमकी?
अवेज का हुआ पारा हाई
दोनों के बीच का झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिसके बाद शहबाज बदेशा, नतालिया, मृदुल और जीशान उन्हें हिंसा करने से रोकते हैं। बसीर कहते हैं कि उन्हें जो भी करना होगा वो शो में सभी के सामने करेंगे। सच तो ये है कि अवेज उनसे डरते हैं। ये सुनने के बाद अवेज भी भड़क जाते हैं और पूरे घर में चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगते हैं कि वह तो बसीर से डर गए। दोनों का झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
फैंस का आया रिएक्शन
उधर, बिग बॉस 19 का प्रोमो आने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं कि फाइनली अवेज दरबार की घर में आवाज सुनाई दी है। एक यूजर ने लिखा, 'अवेज नॉमिनेशन का रिजल्ट नहीं आया। आप बच गए चिल करो…थोड़ा तो देखने को मिला।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' फाइनली अवेज ने अपने लिए स्टैंड लिया।'