Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों घरवालों के बीच हो रही लड़ाई और झगड़े की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इस समय घर में 'टिकट टू फिनाले' टास्क हो रहा है, जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे सभी कंटेंडर्स 'टिकट टू फिनाले' की रेस को जीतना चाहते हैं. इसी बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें टास्क के दौरान तान्या मित्तल के साथ हाथापाई होते दिखाई दी. चलिए आपको बताते हैं कि किस कंटेस्टेंट ने तान्या पर अपना गुस्सा निकाला है?
इस कंटेस्टेंट ने निकाला अपना गुस्सा
जैसे कि सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले शो में हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ मारा था. वहीं, शो के नए प्रोमो में अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर अपना गुस्सा निकलते हुए देखा गया है. नए प्रोमो में अशनूर कौर 'टिकट टू फिनाले' का टास्क करती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान तान्या मित्तल उन्हें डिस्ट्रैक्ट करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'इनकी वजह से यहां तक पहुंचा हूं…’, जब इंटरव्यू के बीच धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार पर लुटाया प्यार, देखें वायरल वीडियो
तान्या को पड़ी लकड़ी के पट्टे से मार!
इसके बाद प्रोमो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, प्रोमो में टास्क के दौरान जब अशनूर को तान्या डिस्ट्रैक्ट कर रही थीं, तब अशनूर का बैलेंस बिगड़ गया और वो टास्क से बाहर हो गई. लेकिन जैसे ही तान्या की वजह से अशनूर का बैलेंस बिगड़ा, वो गुस्से में टास्क में इस्तेमाल हुई लकड़ी के पट्टे तान्या पर फेंकती दिखाई दीं.
शॉक्ड रह गईं तान्या
अशनूर के इस रिएक्शन से थोड़ी देर के लिए तान्या अपनी गर्दन की तरफ हाथ रखते हुए शॉक्ड रह गईं. वहीं, शहबाज ये सब देख हैरान रह गए. वहीं, सब करने के बाद अशनूर मुंह बनाते हुए सॉरी बोलती हैं और वहां से तान्या को इग्नोर करके आगे निकल जाती हैं. बता दें कि शो के पहले दिन से ही तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है.