Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो में धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की जा रही है. वीकेंड का वार पर शो में कई गेस्ट आए और सभी ने इस जश्न में चार चांद लगा दिए. जैसे ही ये गेस्ट गए, घरवालों ने एक-दूसरे से शिकायतें और चुगलियां करना शुरू कर दिया. इस दौरान अमाल मलिक अपनी नई दोस्त मालती चाहर के साथ बैठकर बसीर अली का गेम एक्सपोज करते हुए नजर आए. बसीर अली शो की शुरुआत से ही एक लव एंगल खेलने की कोशिश कर रहे हैं. पहले वो नेहल चुडासमा के साथ दोस्ती बढ़ा रहे थे. इसके बाद बसीर ने फरहाना भट्ट के साथ फ्लर्ट किया और अब वापस बसीर नेहल के साथ ही लव स्टोरी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे माथे पर मत लिख दे…’, Amaal Mallik को पिता ने दी चेतावनी, Salman भी बोले- ‘डिग्निटी गई’
फेक लव स्टोरी बनाने में जुटे नेहल और बसीर
बसीर और नेहल वीकेंड का वार पर सलमान खान और बाकी गेस्ट्स के सामने भी फेक स्टोरी दिखाते हुए नजर आए हैं. इन दोनों को बाहर तो इनकी झूठी कहानी के लिए ट्रोल किया ही जा रहा है, साथ ही घर में भी इनके अपने दोस्त अब इनकी चाल से पर्दा उठा रहे हैं. अमाल मलिक ने लेटेस्ट एपिसोड में बसीर अली की सारी प्लानिंग मालती और देश की जनता के सामने खोलकर रख दी है. बातों-बातों में अमाल ने बसीर की लव स्टोरी को फेक बता दिया है.
अमाल ने बसीर और नेहल के गेम का किया पर्दाफाश
अमाल ने मालती से बात करते हुए कहा, 'जब नेहल सीक्रेट रूम से वापस आई, तो उसका मेन एजेंडा था कि वो कैसे तान्या और मेरी दोस्ती तोड़े? उसको पसंद नहीं था कि तान्या को मेरी तरफ से सपोर्ट मिले और ये सब बसीर ने बताया. हम लोग समझते हैं, उन लोगों की दोस्ती तो बहुत प्लांड और डिजाइन्ड है. वो बस दिखना चाहते हैं. बसीर को चाहिए पार्टनर टीममेट की तरह. तो नेहल से ज्यादा बसीर चीजों में इन्टवेस्टेड है. नेहल सरफेस लेवल पर है, बसीर ज्यादा है. वो भाइयों के लिए हो या ना हो, लड़कियों के मामले में वो घुस जाता है एक्सट्रीम.'
क्या स्ट्रेट हैं बसीर अली?
जैसे ही अमाल मलिक ने बसीर और नेहल की फेक लव स्टोरी एक्सपोज की, तो मालती चाहर ने एक बड़ा ही अटपटा सवाल कर लिया. मालती ने डायरेक्ट अमाल से पूछा कि क्या बसीर स्ट्रेट हैं? ये सुनकर अमाल भी हैरान हो गए और उन्होंने कहा बिल्कुल. अब मालती का ये सवाल फैंस को भी चौंका रहा है. वहीं, बसीर का गेम भी लोगों को अच्छे से समझ आ रहा है. वो शायद भूल गए हैं कि इस शो में लव स्टोरी काम तो करती है, लेकिन सिर्फ तभी जब वो असली हो.