TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: पापा के सामने फूट-फूट रोए Amaal Mallik, इन 3 कंटेस्टेंट की सलमान ने लगाई क्लास

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में अमाल के पापा डब्बू मलिक उन्हें डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि डब्बू मलिक ने क्या कुछ कहा?

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घरवालों के बीच काफी धमासान देखने को मिला. जिसमें मालती चाहर द्वारा नेहल चुडासमा पर भद्दा कमेंट किया गया. इसके अलावा, अमाल मलिक की तरह से फरहाना भट्ट और उनकी मां पर भद्दा कमेंट किया गया. इस सभी को लेकर आज वीकेंड का वार में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं. वहीं, अमाल मलिक को सलमान खान के साथ-साथ अपने पापा डब्बू मलिक से भी नेशनल टीवी पर काफी डांट पड़ेगी. हाल ही में मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी शेयर किया है. जिसमें अमाल के पापा डब्बू मलिक उन्हें डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि डब्बू मलिक ने क्या कुछ कहा?

सलमान खान ने 3 कंटेस्टेंट की लगाई क्लास

शो के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस 19 के घरवाले दिवाली मनाते दिखाई देंगे. इसी बीच वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने मालती चाहर से शुरुआत करते हुए शहबाज बदेशा और अमाल मलिक की वाट लगाते नजर आए. सलमान ने अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए कहा कि तुम हर बार लड़ाई के बीच में घरवालों को ले आते हो. अब आपसे आपके घरवाले ही बात करेंगे.

यह भी पढे़ं: प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन बेटी Zaira Wasim ने कर ली शादी, शोहर के साथ वायरल हुई निकाह की फोटोज

क्या बोले अमाल मलिक के पापा?

इसके बाद बिग बॉस 19 के स्टेज पर अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक आते हैं. स्टेज पर आते ही डब्बू मलिक ने अमाल को डांटते हुए कहा कि ‘जितना लड़ना-झगड़ना है जो तुम्हारा मन करे वो करो, लेकिन अपनी जुबान पर कंट्रोल मत खोना और अपने मुंह से किसी के लिए गंदे शब्द मत निकालना.’ उन्होंने गुस्से में बोला, 'मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा.’ इस दौरान पिता के सामने अमाल मलिक फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए.

शहबाज और मालती की लगी वाट

इस दौरान सलमान खान ने अमाल के अलावा शहबाज बदेशा और मालती चाहर की भी क्लास लगाई. सलमान खान ने शहबाज से कहा कि आप मजाक की लिमिट क्रॉस कर रहे हैं, आपका मजाक बदतमीजी में बदल रहा है. इससे आप ऑडियंस को बदतमीज और इरिटेटिंग लग रहे हैं. वहीं, मालती से सलमान ने पूछा कि उन्होंने नेहल को कपड़े पहनकर बात करने को जो कहा था उसका क्या मतलब था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.