Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' एक ऐसा शो है, जहां हाथापाई करने पर रोक है. इस घर में कंटेस्टेंट्स को ऐसे हालातों में डाल दिया जाता है, जहां ये गुस्से में अपना आपा खो बैठते हैं, लेकिन इन्हीं हालातों में इन्हें अपना पेशेंस भी दिखाना पड़ता है. वहीं, अभिषेक बजाज जैसे कंटेस्टेंट्स के लिए ये काफी मुश्किल होता है. अभिषेक का 'बिग बॉस 19' में अग्रेसिव साइड काफी ज्यादा बाहर आया है. इस शो में कई टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने ऐसी हरकतें की हैं कि वो बस शो से बाहर होते-होते रह गए. तो चलिए आपको अभिषेक बजाज की उन्हीं फाइट्स के बारे में बताते हैं, जो उनका गेम एक पल में खराब कर सकती थीं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए Abhishek Bajaj वसूल रहे कितनी फीस? नेट वर्थ भी हुई रिवील
गोलगप्पा टास्क
हाल ही में 'बिग बॉस' ने नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को गोलगप्पे दिए थे. इन गोलगप्पों को खिलाकर घरवाले कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते थे. इस दौरान अमाल मलिक ने अभिषेक को प्रवोक पर दिया. बस फिर क्या था, गुस्से में अभिषेक ने पहले अमाल को धक्का दिया और फिर उन्हें मारने के लिए आएगी बढ़ने लगे. हालांकि, गलती अभिषेक की नहीं थी, लेकिन उनका रिएक्शन उन्हीं पर भारी पड़ सकता था.
पिंजरा टास्क
'बिग बॉस 19' में एक कैप्टेंसी टास्क हुआ था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को 2 पिंजरों में बंद किया गया था. एक राउंड के दौरान अशनूर बाहर थीं और अमाल ने उन्हें लेकर कुछ गलत बोल दिया था. इसके बाद अभिषेक बजाज अपनी दोस्त के लिए उनसे भीड़ गए. दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दूसरे पिंजरे से भी लोग उन दोनों को रोकने पहुंच गए थे. सलमान खान ने इसके बाद अभिषेक बजाज की जमकर क्लास भी लगाई थी.
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia की प्राइवेट चैट हुई लीक! एक्स गर्लफ्रेंड ने शादी और बच्चों को लेकर लगाए इल्जाम
बोर्ड वाला टास्क
'बिग बॉस 19' में एक मजेदार कैप्टेंसी टास्क आया था. इस टास्क में 2 टीम थी. एक टीम के एक कंटेस्टेंट को बोर्ड पर कुछ लिखना था और दूसरी टीम के एक कंटेस्टेंट को सिर पर लगे डस्टर से उसे मिटाना था, या फिर लिखने से रोकन था. इस टास्क में बसीर और अभिषेक एक-दूसरे के साथ फिजिकल हो गए थे. अभिषेक ने बुद्धि की जगह बल का इस्तेमाल किया. अभिषेक ने ना सिर्फ बसीर को उठाकर पटका था, बल्कि बोर्ड भी तोड़ दिया था.
ब्लॉक वाला टास्क
घर का कैप्टन चुनने के लिए एक टास्क रखा गया था. इसमें कंटेस्टेंट्स को अपने ब्लॉक्स बचाने और दूसरे को हटाने थे. इस टास्क में भी अभिषेक बजाज ने बसीर अली पर अपना अग्रेशन दिखाया था. अभिषेक की वजह से बसीर को चोट भी आ गई थी.