Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स दिखने के लिए झगड़े तो करते ही हैं, लेकिन अब कुछ कंटेस्टेंट्स फैंस को वाकई एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में अब दो कंटेस्टेंट्स की वजह से एंटरटेनमेंट का डोज डबल हो गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें एक नाम शहबाज बदेशा का होगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. शुरू में शहबाज ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था, लेकिन अब उनकी बातें सुनकर ऐसा लगता है जैसे सब रिपीट पर चल रहा हो. अब शहबाज की कॉमेडी से फैंस बोर हुए, तो अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट ने एंटरटेन करना शुरू कर दिया है.
अभिषेक और फरहाना ने शो में लगाए चार चांद
लेटेस्ट एपिसोड की हाईलाइट अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट ही थे. मेकर्स ने पूरी कोशिश की कि वो तान्या मित्तल और मालती चाहर को हाईलाइट करें, लेकिन अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट मस्ती करते हुए सारी लाइमलाइट ले गए. पहले तो फरहाना भट्ट की नीलम गिरी और तान्या मित्तल से जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद वो वाशरूम में जाकर रोती हुई नजर आईं. इसके बाद फरहाना को पूल में फेंका गया और पानी से निकलते हुए उन्होंने डायन का रूप ले लिया. पूल से बाहर आने के बाद फरहाना भट्ट ने ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स, बल्कि जनता को भी खूब हंसाया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एक ही दिन में पकड़े गए तान्या मित्तल के 3 झूठ, साड़ी से लेकर डर तक सारी कहानियां फेक
फरहाना ने लिया डायन अवतार
वो अपनी आवाज और आंखों से शहबाज को डराती हुई नजर आईं. फरहाना एक्टिंग में इस कदर खो गई थीं कि फैंस को भी उन्हें देखकर मजा आ गया. उनका पूरा एक्ट बेहद एंटरटेनिंग था. जीशान, अमाल और शहबाज की तरह ऑडियंस की हंसी भी फरहाना को देखकर रुक नहीं रही थी. उन्होंने एक ही एपिसोड में अपने कई अलग-अलग रूप दिखाकर जनता का दिल जीत लिया है. वहीं, अभिषेक बजाज भी शो में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एंग्री यंग मैन और लवर बॉय के बाद अब अभिषेक ने घर के मास्टर शेफ की पोजीशन संभाल ली है. उन्होंने पूरे घर के लिए लंच बनाने की जिम्मेदारी उठा ली.
अभिषेक ने दिया एंटरटेनमेंट का फुल डोज
अभिषेक ना सिर्फ कुकिंग कर रहे हैं, बल्कि इस दौरान खूब मस्ती भी करते हुए नजर आए. उन्होंने पहले किचन में काम करने वाली सभी फीमेल सदस्यों से आशीर्वाद लिया. हालांकि, ये लाइव में दिखाया गया था और एपिसोड से इसे काट दिया गया. इसके बाद उन्होंने कुकिंग करते हुए कुनिका सदानंद और अशनूर कौर के साथ डांस भी किया. अभिषेक को देखकर फैंस खुश हो रहे थे और शहबाज और जीशान उनसे जलते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि, जनता अब अभिषेक को ही पसंद कर रही है.