Bigg Boss 18 से बाहर हुईं Shalini Passi, विनर का नाम किया रिवील
bigg boss 18 winner
Bigg Boss 18 Winner Name: सलमान खान टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं और यह शो लोगों के बीच इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस 18 के घर में फैशन क्वीन शालिनी पासी ने बतौर गेस्ट एंट्री लेकर तहलका मचा दिया है। शो में सभी घरवालों ने उनका जोरदार स्वागत किया है और शो से निकलने के बाद शालिनी ने इस सीजन के विनर के नाम का ऐलान कर दिया है, जो उन्हें लगता है कि इस शो का विनर बनने लायक है।
1 दिन BB हाउस में रहीं शालिनी पासी
फैबुलस लाइव्स v/s बॉलीवुड वाइव्स स्टार शालिनी पासी पूरे एक दिन बिग बॉस 18 के घर में रहकर आई हैं और उन्होंने वहां से आने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। शालिनी ने बताया कि बिग बॉस के गर्ल गैंग के साथ उन्होंने काफी अच्छा समय बिताया है और उनके लिए यह बिल्कुल एक फनी स्कूल ट्रिप जैसा एक्सपीरियंस था।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta ही मेरे तलाक के लिए दोषी, 29 साल बड़े डायरेक्टर की पूर्व पत्नी ने किए थे बड़े खुलासे
कौन बन सकता है विनर? (Bigg Boss 18 Winner Name)
सोशल मीडिया पर शालिनी पासी का बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद वाला एक लेटेस्ट इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनके मुताबिक कौन इस सीजन का विनर बन सकता है? इस वायरल क्लिप में जब सवाल पूछा जाता है कि वो कौन-सा कंटेस्टेंट है, जो उन्हें लग रहा है कि इस सीजन शो जीत सकता है? इस सवाल पर शालिनी बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी का नाम लेती हैं।
किस कंटेस्टेंट से मैच हुई शालिनी की वाइब
घरवालों के बारे में बात करते हुए शालिनी पासी ने बताया कि किस कंटेस्टेंट के साथ उनकी वाइब मैच हुई उन्होंने कहा, 'यामिनी मल्होत्राऔर मैं अपनी दिल्ली की जड़ों से जुड़े हुए थे और हम दोनें की वाइब इतनी मेल खाई है कि मैं उनसे दोबारा मिलने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं सारा और शिल्पा से भी घुलमिल गई, हमने खूब बातें कीं।'
यह भी पढ़ें: ‘लोग समझने लगे मैं गे हूं’ TV के विलेन ने क्यों छोड़ा Band of Boys? बोले- लड़कियां अंडरगारमेंट्स फेंक देतीं…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.