Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Salman Khan ने करणवीर को दोस्ती निभाने पर लगाई लताड़, शिल्पा शिरोडकर फिर साबित हुई ‘दोगली’

Bigg Boss 18: सलमान खान ने वीकेंड के दौरान करणवीर और शिल्पा शिरोडकर की जमकर लताड़ लगाई है। घरवालों को रियलिटी चेक देकर उनको लोगों का आइना दिखाया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती के ट्रायंगल में काफी कंफ्यूजन चल रहा है। वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान कई बार इन लोगों को दोस्ती के मामले में समझाते हुए नजर आए हैं। लेकिन शिल्पा की चाल और विवियन के प्रति उनका झुकाव करणवीर को कई बार ठेस पहुंचा चुका है। चाहे वो टाइमगॉड बनने को लेकर डिसीजन लेना हो या घर के अन्य मुद्दे हों। इस बार वीकेंड के वार का प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें एक बार फिर से सलमान खान इनकी दोस्ती पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

करणवीर को दिखाया आइना

वीकेंड के वार का प्रोमो जारी कर दिया गया है इसमें सबसे पहले दिखाया गया है कि सलमान खान शिल्पा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। घर की सीनियर एक्ट्रेस से वो कहते हैं, “आपके रिश्तों का जो कनफ्यूजन है कि आपके फेवरिट करण हैं या विवियन है?” उधर करणवीर मेहरा से वो बोलते हैं, “करण बर्दाश्त करने की एक लिमिट होती है। मुझे लगता है कि वो खत्म होने जा रही है। यह जो शिल्पा का फैसला था यह ईशा के पक्ष में ज्यादा था या करण के खिलाफ ज्यादा था?” सलमान खान की बातों पर घरवालों ने चुप्पी साधे रखी किसी के पास कोई जवाब नहीं था। इसपर सलमान खान थोड़ा भड़कते हुए नजर आए।

शिल्पा के टाइमगॉड डिसीजन में करण को दिया धोखा

शिल्पा के टाइमगॉड वाले डिसीजन को गलत बताते हुए होस्ट ने कहा, “शिल्पा के इस फैसले से करण को बहुत निराशा हुई क्योंकि शिल्पा ने एक और बाद उन्हें आखिरी वक्त पर धोखा दिया।” सलमान के बाद करणवीर मेहरा भी अपनी बात रखते हुए बोलते हैं, “जाहिर तौर पर मुझे बहुत बुरा लगा था क्योंकि उनके लिए दोस्ती सबसे ऊपर नहीं है, उनके लिए उनकी बात सबसे ऊपर है। जब वो दोस्ती को ऊपर नहीं रख रही हैं तो मैं उनको दोस्त नहीं मानूं।” इसपर सलमान खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि आप दोनों नेशनल टीवी पर महान बनने की कोशिश में लगे हुए हो। इतनी महानता दिखाना किसी शो में अच्छी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun के बाद Rashmika Mandanna बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, फिर ‘पुष्पा 2’ इवेंट में सच्चाई से क्यों किया इनकार

सलमान खान ने घर को मंदिर बताते हुए उड़ाया मजाक

सलमान खान ने शिल्पा और करण का मजाक बनाया और कहा “यह जो दिमाग आप लोगों का सेट है कि दिखा दूंगा। और फिर आप इस पर टिक नहीं पाते हो कि छोड़ो जाने दो यार। अगर आपको इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है तो फिर आप गलत शो में हैं।” इस बात का शिल्पा जवाब देने की कोशिश करते हुए कहती हैं कि कई बार उनके बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है लेकिन वो लोग बात करते सुलझा लेते हैं। इस बात का मजा लेते हुए सलमान खान कहते हैं कि बिग बॉस का घर एक मंदिर है जिसमें एक देवी और एक देवता हैं।

यह भी पढ़ें: टीवी के नंबर 1 शो Anupamaa को इन स्टार्स ने कहा अलविदा, देखें लिस्ट

First published on: Nov 30, 2024 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.