Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

अविनाश  के साथ खेल गए सलमान खान, ईशा की दोस्ती में आई दरार, एलिस का बाहर जाना तय

Bigg Boss 18 WKV: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान, अविनाश मिश्रा की क्लास लगाते हुए और उनकी दोस्ती पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 WKV: बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार का एक और प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। वीकेंड के वार में सलमान खान एक तरफ शिल्पा शिरोडकर की जहां क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के सामने असली चेहरे भी शिल्पा को दिखाएंगे। सलमान खान, रजत दलाल की भी हेकड़ी निकालते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस के घर में दोस्ती के लिए जाना जाने वाले ग्रुप की क्लास लगेगी। साथ ही अविनाश मिश्रा को अकेले खेलने के लिए कहेंगे।

सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की लगाई क्लास

बिग बॉस 18 के जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान गुस्से से लाल और घरवालों की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान खान अविनाश मिश्रा से कहते हुए नजर आ रहे हैं, “अविनाश अब मैं आपसे सीधा वो सवाल पूछूंगा, जो ईशा ने आपसे पूछा था और आप बहुत गुस्सा हो गए थे। मेरे पर तो नहीं होंगे न।” इसका जवाब देते हुए अविनाश मिश्रा कहते हैं कि नहीं, नहीं सर ऐसा बिलकुल नहीं है।

घर में कैलकुलेटिव दिखे अविनाश

सलमान खान, अविनाश ने घर में हुए वाक्य को याद दिलाते हुए बोलते हैं, “ईशा ने आपसे पूछा था कि इन सब में आपको क्या हो गया था, आप अचानक बदल गए। आप गेम वाला हिसाब-किताब लेकर बैठ गए। घर में कितने लोग सही हैं, विवियन अपने लिए सही है या नहीं, ईशा को समझाना मुश्किल होता जा रहा है। आप पहले रॉ चल रहे थे इमोशन सच्चे थे ओवर जा रहे थे। पहले वो कंट्रोल किया, अब कैलकुलेटिव लग रहे हो आप।”

यह भी पढ़ें: Govinda संग अफेयर की अफवाहों पर Neelam Kothari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- खेल का हिस्सा…

अविनाश मिश्रा सिर्फ तीन लोगों को मानते हैं दोस्त

सलमान खान को जवाब देते हुए अविनाश ने बताया कि वो शुरुआत से पूरी तरह से क्लियर रहे हैं। उनको घर में सिर्फ तीनों (ईशा, विवियन, एलिस) ही दोस्त हैं। इन तीन के अलावा और किसी से मतलब रखने के लिए मना कर दिया। इन तीनों से दोस्ती करने से पहले उन्होंने बताया कि वो पहले अकेले खेल रहे थे। अविनाश की बात सुनने के बाद सलमान ने कहते हैं कि ऐसा लगता है कि आपको ऐसा लगता है कि आप अकेले खेल सकते हैं। ये रिश्ते आपको घुटन महसूस करा रहे हैं। पीछे खींच रहे हैं। ये सब सुनकर ही अविनाश के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से वायरल हुई अनुष्का की ऐसी तस्वीर, उदासी देख टेंशन में दिखे फैंस

First published on: Nov 23, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.